Pages

Labels

Wednesday, May 23, 2012

UPTET-पैदल जाकर दिल्ली में गुहार लगाएंगे टीईटीधारक

पैदल जाकर दिल्ली में गुहार लगाएंगे टीईटीधारक
ऊंज (भदोही): प्राप्तांक के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया की मांग को लेकर यूपी टीईटी (टेट) योग्यताधारी पैदल जाकर दिल्ली में गुहार लगाएंगे। वाराणसी से निकला दल मंगलवार को राजमार्ग के रास्ते आगे के लिए रवाना हुआ।

वाराणसी से छात्रनेता मनोज कुमार सिंह मयंक के नेतृत्व में निकले टीईटीधारकों ने बताया कि 20 मई से यात्रा की शुरुआत की गई है। बताया कि उनका दल 15 जून को दिल्ली पहुंचकर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात कर अपनी मांगे रखेगा। बताया कि अन्य प्रदेशों में यूपी टेट के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट तैयार कर मानक के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। कहा कि प्रदेश में टेट योग्यताधारियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि वह मानव संसाधन मंत्री से मिलकर अपनी मांगे रखेंगे। पदयात्रियों के दल में रमेश कुमार कुशवाहा,संदीप कुमार, विद्यासागर,लाल बिन्द,मनीष अग्रहरि व अन्य थे। source-dainik jagran 23/5/12