बीपीएड: विवि की मेरिट से होंगे दाखिले
नोएडा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध बीपीएड संस्थानों में 2011-12 का सत्र चलाया जाएगा। इसके दाखिले सीधे फिटनेस टेस्ट के आधार पर होंगे। दाखिले उन छात्रों को ही मिलेंगे जो ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। संस्थान द्वारा अपने स्तर पर दिए गए दाखिले निरस्त कर दिए जाएंगे।
दरअसल विवि ने सत्र 2011-12 के बीपीएड दाखिलों के लिए 18 सितंबर 2011 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन आवेदन कम संख्या में आने के कारण विवि ने एंट्रेंस केंसल कर दिया था। छात्रों की कमी के चलते जीरो सेशन कर दिया गया। इसके बाद कॉलेजों ने अपने स्तर पर दाखिले दिए तो विवि ने एक बार फिर सत्र चलाने का फैसला किया। दाखिले में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) के मानकों को पूरा करने वालों का ही चयन होगा। फिजिकल टेस्ट के आधार पर मेरिट तैयार करते हुए छात्रों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस मेरिट पर काउंसिलिंग के जरिए छात्रों को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उत्तर प्रदेश से बाहर के छात्रों को प्रवेश योग्यता पूरी करने की दशा में अधिकतम 5 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिया जा सकता है।source -amar ujala 23/5/12
नोएडा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध बीपीएड संस्थानों में 2011-12 का सत्र चलाया जाएगा। इसके दाखिले सीधे फिटनेस टेस्ट के आधार पर होंगे। दाखिले उन छात्रों को ही मिलेंगे जो ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। संस्थान द्वारा अपने स्तर पर दिए गए दाखिले निरस्त कर दिए जाएंगे।
दरअसल विवि ने सत्र 2011-12 के बीपीएड दाखिलों के लिए 18 सितंबर 2011 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन आवेदन कम संख्या में आने के कारण विवि ने एंट्रेंस केंसल कर दिया था। छात्रों की कमी के चलते जीरो सेशन कर दिया गया। इसके बाद कॉलेजों ने अपने स्तर पर दाखिले दिए तो विवि ने एक बार फिर सत्र चलाने का फैसला किया। दाखिले में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) के मानकों को पूरा करने वालों का ही चयन होगा। फिजिकल टेस्ट के आधार पर मेरिट तैयार करते हुए छात्रों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस मेरिट पर काउंसिलिंग के जरिए छात्रों को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उत्तर प्रदेश से बाहर के छात्रों को प्रवेश योग्यता पूरी करने की दशा में अधिकतम 5 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिया जा सकता है।source -amar ujala 23/5/12