इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम की तिथियां घोषित कर दी हैं। इंटर का परीक्षा परिणाम पांच व हाईस्कूल का आठ जून को घोषित होगा। इस बार इंटरमीडिएट में कुल 26,82,790 व हाईस्कूल में 37,40,585 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट यूपीएमएसपी.एनआइसी.इन पर देखे जा सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति वासुदेव यादव ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त हो गए हैं। कुछ जिलों में मूल्यांकन के लिए कॉपियां बची हुई हैं, जिनका मूल्यांकन भी जल्द ही करा लिया जाएगा। कॉपियों के मूल्यांकन के साथ ही साथ अंकों की भी फीडिंग चल रही है। लिहाजा परीक्षा परिणाम तय तिथि को अपराहन 12 बजे परिषद मुख्यालय से घोषित किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2011 में इंटरमीडिएट का परिणाम छह जून को और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 10 जून को घोषित किया था। हालांकि यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने 2012 का परीक्षा परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में ही घोषित किए जाने की संभावना जताई थी, पर कॉपियों का मूल्यांकन समय से पूरा नहीं हो पाया।
-----------------
इस बार 64 लाख परीक्षार्थी
-कुल परीक्षार्थियों की संख्या 64,23,375
-इंटरमीडिएट में 26,82,790 परीक्षार्थी पंजीकृत।
-हाईस्कूल में 37,40,585 परीक्षार्थी पंजीकृत।
-एक लाख 14 हजार परीक्षकों ने जांची कॉपी।
- प्रदेशभर में बने 237 मूल्यांकन केंद्र
-हाईस्कूल में 81,405 व इंटर में 6,19,787 परीक्षार्थी बढ़े।
source-dainik jagran 18/5/12