टीईटी अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए लाठियां भांजीं
लखनऊ (एसएनबी)। मेरिट के आधार पर नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानभवन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से मार्ग जाम हो जाने के कारण पुलिस ने पहले तो टीईटी पास अभ्यर्थियों को हटाने के लिए समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए सड़क पर लाठियां पटकनी शुरू कर दीं। इससे आधा दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हो गये जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। विधानभवन के सामने से खदेड़े जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन जारी रखा। देर शाम पुलिस ने दो सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को धरनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दोपहर में टीईटी पास अभ्यर्थी धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। अपराह्न दो बजे प्रदर्शनकारी सैकड़ों अभ्यर्थी धरनास्थल से निकलकर विधानभवन के सामने मार्ग पर पहुंचकर जाम लगाने लगे। विधानसभा सत्र चलने के कारण विधानभवन के सामने मुख्य मार्ग जाम हो जाने से पुलिस व पीएसी जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सड़क पर लाठियां पटकनी शुरू कर दीं जिससे भगदड़ मच गयी। भगदड़ के दौरान आधा दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हो गये। घायलों में आजमगढ़ के आजाद यादव, प्रवीण सचान, रमा त्रिपाठी, प्रीति, गणोश दीक्षित, प्रत्युष, राजेश प्रताप सिंह प्रमुख हैं। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें आजाद यादव की हालत गंभीर होने के कारण उसे इमरजेंसी में भेजा गया। खदेड़े जाने के बाद करीब दो सौ टीईटी पास अभ्यर्थी पुन: धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठ गये। निर्भय सिंह व वैभव यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद टीईटी पास अभ्यर्थियों में न्याय की उम्मीद जगी थी और चुनाव के दौरान टीईटी पास अभ्यर्थियों ने जुटकर सपा की प्रदेश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभायी। इसके बावजूद हमें शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने भी नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों का पूरा नहीं किया, तो प्रदेशभर में टीईटी पास अभ्यर्थी आंदोलन करने को विवश होंगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठियां चलायीं और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। पुलिसकर्मियों ने कई महिलाओं के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व डेढ़ सौ टीईटी पास अभ्यर्थियों को चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया जिन्हें रेलवे स्टेडियम में रखा गया। यहां पर भी इन लोगों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि वे बिना नियुक्ति पत्र लिये वापस घर लौटने वाले नहीं हैं। विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों को हटाने के लिए जूझती पुलिस। SOURCE- RASTRIYA SAHARA 30/5/12