Pages

Labels

Saturday, May 12, 2012

परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति को ज्ञापन



बलिया: बीटीसी 2007 व विशिष्ट बीटीसी 2008 सत्र के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर उनसे मांग की है कि उनका परीक्षाफल अविलम्ब घोषित कर उनकी नियुक्ति परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर की जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि वे 1995 के पहले के बीएड प्रशिक्षित हैं और उनका प्रशिक्षण यह कह कर रोक दिया गया था कि इन अभ्यर्थियों की एनसीटीई से मान्यता नहीं है जबकि 1995 से पहले एनसीटीई था ही नहीं। अब ये अभ्यर्थी विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2007 व 2008 का प्रशिक्षण प्राप्त कर बैठे हुए हैं। ज्ञापन देने वालों में सर्वानंद सिंह, मनोज सिंह, सच्चिदानंद, उमेश सिंह, छविराज, कालिका, प्रतिमा सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि शामिल रहे। इसके पूर्व चंद्रशेखर नगर में बैठक कर संघर्ष की रणनीति तय की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को गम्भीरता से नहीं लेती तो अपनी मांगों को लेकर निर्णायक संघर्ष छेड़ने को बाध्य होंगे। source-dainik jagran 12/5/12