Pages

Labels

Friday, May 11, 2012

शैक्षिक स्तर ऊंचा करने के लिए यूजीसी ने अब राज्य विश्वविद्यालयों से कंधा मिला लिया है


शैक्षिक स्तर ऊंचा करने के लिए यूजीसी ने अब राज्य विश्वविद्यालयों से कंधा मिला लिया है। पहली बार देश भर के विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर उठाने के लिए राय मांगी गई है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को भी ऐसा ही पत्र प्राप्त हुआ है। यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) समय-समय पर विश्वविद्यालयों को शैक्षिक स्तर सुधारने के तरीके बताती रहती है। विश्वविद्यालय अपने स्तर पर भी कार्य करते रहते हैं। इस बार दोनों मिलकर इस काम को करना चाहते हैं। विश्वविद्यालयों को भेजे गए पत्र में मुख्य रूप से दो बिंदु शामिल हैं। पहला, शैक्षिक स्तर को सुधारने की जरूरत और दूसरा, शोध व नए विचारों को आगे बढ़ाने पर जोर। संयुक्त सचिव यूजीसी रेणु बत्रा ने यह पत्र 16 अप्रैल को भेजा था। 20 अप्रैल को विशेष सचिव यूपी सरकार अनिता मिश्र ने इसे आधार बनाते हुए सुझाव जल्द से जल्द भेजने की बात कही है। कुछ सुझाव, जो रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने भेजे- हर हाल में कक्षाओं को नियमित स्तर पर लगाया जाए। - 75 प्रतिशत उपस्थिति को सख्ती के साथ लागू किया जाए। - हर तीन महीने में इससे जुड़ी एक रिपोर्ट तैयार कर उसकी समीक्षा की जाए। - छात्रों के लिए स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाए।- लाइब्रेरी के स्तर को भी उठाया जाए। इसके साथ ही लाइब्रेरी को सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक खोला जाए।- छात्रों को इंटरनेट सुविधा दी जाए।- देश-विदेश की ऑनलाइन जर्नल्स उपलब्ध कराए जाएं। source-hindustan 3/5/12