36 हजार तक पाएंगे बेकारी भत्ता
गाजीपुर। सपा सरकार की तरफ से बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद जिले में 35 हजार से ज्यादा ऐसे पात्र लोग हैं जिन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें 27 हजार से अधिक जहां पुरुष एवं वहीं महिलाओं की संख्या 8 हजार से अधिक है।
विधानसभा चुनाव के दौरान सपा की तरफ से सरकार बनने पर बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की गई थी। उसकी इस घोषणा के बाद तो जिला सेवायोजन कार्यालयों पर बेरोजगारों का हुजूम ही उमड़ पड़ा था। पंजीकरण कराने के लिए बेरोजगारों की लंबी-लंबी कतार लग जाती थी। पंजीकरण कराने के काम में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। भत्ते के लिए सैकड़ों महिलाओं ने भी पंजीकरण कराया। वर्तमान समय में भी रोज दर्जनों की संख्या में बेरोजगार पंजीकरण कराने के सिलसिले में सेवायोजन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। अब जबकि सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना लागू करने का निर्णय ले लिया है। इसके तहत इस वर्ष 15 मार्च तक रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करा चुके 30 से 40 वर्ष के आयुवर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा। बताया गया है कि जिले में 35877 ऐसे बेरोजगार हैं, जो भत्ता देने की पात्रता के अंतर्गत आते हैं। इसमें 27221 पुरुष और 8556 महिलाएं शामिल हैं। इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि 15 मार्च तक रोजगार कार्यालय में पंजीकृत30 से 40 वर्ष के बेरोजगारों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा। source-amar ujala15/5/12
गाजीपुर। सपा सरकार की तरफ से बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद जिले में 35 हजार से ज्यादा ऐसे पात्र लोग हैं जिन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें 27 हजार से अधिक जहां पुरुष एवं वहीं महिलाओं की संख्या 8 हजार से अधिक है।
विधानसभा चुनाव के दौरान सपा की तरफ से सरकार बनने पर बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा की गई थी। उसकी इस घोषणा के बाद तो जिला सेवायोजन कार्यालयों पर बेरोजगारों का हुजूम ही उमड़ पड़ा था। पंजीकरण कराने के लिए बेरोजगारों की लंबी-लंबी कतार लग जाती थी। पंजीकरण कराने के काम में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। भत्ते के लिए सैकड़ों महिलाओं ने भी पंजीकरण कराया। वर्तमान समय में भी रोज दर्जनों की संख्या में बेरोजगार पंजीकरण कराने के सिलसिले में सेवायोजन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। अब जबकि सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना लागू करने का निर्णय ले लिया है। इसके तहत इस वर्ष 15 मार्च तक रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करा चुके 30 से 40 वर्ष के आयुवर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा। बताया गया है कि जिले में 35877 ऐसे बेरोजगार हैं, जो भत्ता देने की पात्रता के अंतर्गत आते हैं। इसमें 27221 पुरुष और 8556 महिलाएं शामिल हैं। इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि 15 मार्च तक रोजगार कार्यालय में पंजीकृत30 से 40 वर्ष के बेरोजगारों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा। source-amar ujala15/5/12