Pages

Labels

Monday, May 14, 2012

बिहार में पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक योग्यता के लिए पूर्व में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए सोमवार को घोषित परिणाम में 1.47 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये।

बिहार में पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक योग्यता के लिए पूर्व में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए सोमवार को घोषित परिणाम में 1.47 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये।


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन दिसंबर 2011 में और कुछ अभ्यर्थियों के लिए जनवरी 2012 में किया गया था। 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा को राज्य में महापरीक्षा का नाम दिया गया था।

राज्य के शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें 1.47 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। पहली कक्षा से पांचवीं के शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित परीक्षा में 21.62 लाख अभ्यर्थी और छठी से आठवीं तक की शिक्षक पात्रता परीक्षा में 5.17 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि पहली से पांचवीं तक की शिक्षक योग्यता की परीक्षा में 60730 अभ्यर्थी और छठी से आठवीं तक की शिक्षक योग्यता परीक्षा में 87254 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। शाही ने कहा कि 4000 टीईटी अभ्यर्थियों के ओएमआर पत्र लापता हो गये हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए बाद में विशेष परीक्षा आयोजित होगी। 15024 अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम कई कारणों से लंबित हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के भी परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित होंगे। उल्लेखनीय है कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। राज्य में भर में इस परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान भारी हंगामा हुआ था।
source-hindustan 14/5/12