Pages

Labels

Monday, May 14, 2012

BETET-टीईटी के नतीजे आज होंगे जारी

BETET-टीईटी के नतीजे आज होंगे जारी
 पटना : प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम शिक्षा मंत्री पीके शाही 14 मई को अपराह्न सचिवालय स्थित मदनमोहन झा सभागार में आयोजित समारोह में जारी करेंगे। पूर्व घोषणा के मुताबिक रिजल्ट 15 मई को जारी होना था। इस महापरीक्षा में 26 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्राथमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक व प्रवक्ता आरएस सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य कोटि के उम्मीदवारों के लिए 60 अंक तथा एससी-एसटी के लिए 55 अंक निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एनसीईआरटी ने जो पात्रता परीक्षा आयोजित की थी उसमें 12 फीसदी अभ्यर्थी ही सफल हो सके थे। बिहार में इस बार प्रश्न पत्र का स्तर ऊंचा रखने की कोशिश की गई है, जिससे उत्तीर्णता का प्रतिशत कुछ कम होने की संभावना है। दैनिक जागरण ने 28 अप्रैल व 2 मई के संस्करण में परीक्षा के आयोजक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ललन झा के हवाले से प्रश्नपत्र के टफ होने की ओर इंगित किया भी था। श्री सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में जो निर्धारित उत्तीर्णाक लायेंगे, वे नियुक्ति के लिए आवेदन देने के हकदार हो जायेंगे। उनके उत्तीर्णाक, उनकी शैक्षणिक योग्यता व प्रशिक्षण की योग्यता के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी। उन्होंने बताया कि सरकार की जो योजना है, उसके तहत टीईटी परीक्षा अब से हर वर्ष आयोजित की जायेगी।
SOURCE-dainik jagran 14/5/12