Pages

Labels

Friday, May 11, 2012

टीईटी के मानदेय के बंटरबांट का आरोप

टीईटी के मानदेय के बंटरबांट का आरोप
आगरा। अध्यापक पात्रता परीक्षा में ड्यूटी देने वाले सैकड़ों शिक्षकों को अभी तक मानदेय नहीं मिला है। शिक्षकों ने विभाग व कालेज संचालकों पर मानदेय के बंदरबांट का आरोप लगाया है। इस संबंध में गुरुवार को उ.प्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रभारी जेडी को ज्ञापन दिया।
संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि टीईटी की परीक्षा को पांच माह बीत जाने के बाद भी मानदेय नहीं दिया गया है, जबकि शासन ने एक हजार रुपए प्रति शिक्षक के हिसाब से मानदेय उपलब्ध करा दिया है। कुछ शिक्षकों को आधा मानदेय दिया गया है और उनसे कहा गया है कि आधी धनराशि उन्हें डीआईओएस कार्यालय में जमा करानी पड़ रही है। शिक्षकों का आरोप है कि प्रधानाचार्यों ने कक्ष निरीक्षकों के फर्जी हस्ताक्षर से मानदेय की पावती विभाग में जमा कर दी है और मानदेय का बंदरबांट कर लिया है। ज्ञापन लेते हुए प्रभारी जेडी मनोज गिरि ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को तीन दिन में मानदेय न देने पर सरकारी धन का गबन करने के आरोप में एफआईआर कराने की बात कही है। इस अवसर पर धर्मेंद्र कंसाना, सुरेश चंद्र शर्मा, जितेंद्र सिकरवार, बृजेश दीक्षित, कुसुम खन्ना आदि उपस्थित रहे। source-amar ujala 11/5/2012