Pages

Labels

Friday, May 11, 2012

चालीस साल तक के बेरोजगारों को भत्ता

चालीस साल तक के बेरोजगारों को भत्ता
लखनऊ: शुक्रवार को होने वाली राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में बेरोजगारी भत्ते की नियमावली पर मुहर लगने की संभावना है। जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसके अनुसार 30 से 40 साल के आयु वर्ग के ही बेरोजगारों को भत्ता मिलेगा। ऐसे बेरोजगारों की संख्या करीब 9.5 लाख है। इससे पूर्व अखिलेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 35 साल से अधिक आयु के बेरोजगारों युवकों को भत्ता देने का फैसला किया गया था। सूत्रों के मुताबिक बेरोजगारी भत्ता देने के लिए तैयार की गई गाइड लाइन में 15 मार्च तक पंजीकृत और न्यूनतम हाईस्कूल पास उन बेरोजगारों को ही भत्ता मिलेगा जिनकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच होगी। यही नहीं भत्ता पाने वाले बेरोजगारों की पत्‍‌नी सहित वार्षिक आय 36 हजार सालाना निर्धारित की गई है,जबकि माता-पिता को मिलाकर 1.5 लाख वार्षिक आय वाले परिवार के बेरोजगारों को भी भत्ता पाने की श्रेणी में रखा गया है। सभी पात्र बेरोजगारों को निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व आयु प्रमाण पत्र के साथ ही मनरेगा या ऐसी ही किसी भी योजना से लाभ न लेने का शपथ पत्र भी देना होगा। बेरोजगारों भत्ता पाने वालों से उनकी योग्यता के अनुसार काम भी लिया जा सकेगा। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इसके अलावा विधानसभा का बजट सत्र बुलाये जाने, ग्रेटर नोयडा के नजदीक जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव निरस्त करने, आगरा से लखनऊ तक इको फ्रेंडली आठ लेन के एक्सप्रेस वे बनाने जैसे प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। ऑनलाइन जमा होगा आवेदन : बेरोजगारी भत्ता पाने की अर्हता रखने वाले बेरोजगारों को एक बार फिर से आवेदन करना होगा। सभी सेवायोजन कार्यालय में सीधे भी आवेदन जमा किया जाएगा। आवेदन के प्रारूप को लेकर अधिकारियों में अभी मंथन चल रहा है। 25 करोड़ में बदलेगी सूरत : बेरोजगारी भत्ते के लिए प्रदेश सरकार ने 1105 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। 1080 करोड़ रुपये में 9.5 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा जबकि शेष करीब 25 करोड़ में प्रदेश के सभी 92 सेवायोजन कार्यालयों की सूरत बदली जाएगी। कंप्यूटर व फर्नीचर के साथ ही अन्य संसाधनों में बजट का इस्तेमाल किया जाएगा। source-dainik jagran 11/5/12