Pages

Labels

Friday, May 11, 2012

यूपी बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई-आइसीएसई के विद्यार्थियों को भी टैबलेट व लैपटॉप

सीबीएसई-आइसीएसई में भी टैबलेट व लैपटॉप
लखनऊ : प्रदेश के सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने टैबलेट व लैपटॉप यूपी बोर्ड के साथ-साथ इन बोर्ड के विद्यार्थियों को भी देने की तैयारी कर ली है। अब तक उत्पन्न असमंजस की स्थिति को दूर करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सिटी मांटेसरी स्कूल के कार्यक्रम में इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई अतिरिक्त टैक्स का भार भी जनता पर नहीं डाला जा रहा है। अब केवल विचार-विमर्श यह किया जा रहा है कि किस प्रकार के आधुनिकतम सॉफ्टवेयर इनमें डाले जाएं। लैपटॉप व टैबलेट अंग्रेजी के अलावा हिंदी और उर्दू भाषा में प्रयोग किया जा सकेगा
। उन्होंने एक बार फिर तकनीक के अधिक से अधिक प्रयोग पर जोर दिया। कहा कि तकनीक बड़ी तेजी से बढ़ रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है, हर तीन महीने में नई-नई सुविधाओं के साथ मोबाइल फोन का मार्केट में आना। तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया गया तो सबका लाभ होगा। आइटी पार्क बनाए जाएंगे ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। बजट पेश होने के बाद वादों को पूरा करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश के विकास कार्य ठप हो गया था। शीघ्र पेश होने वाले बजट के माध्यम से राज्य सरकार कई अहम फैसले लेने की तैयारी में है। बिगड़ी है कानून व्यवस्था-मुख्यमंत्री ने यह स्वीकारने में बिल्कुल भी हिचक नहीं दिखाई कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इसे दुरुस्त किए बिना प्रदेश में खुशहाली संभव नहीं है। अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को भरपूर मौका दिया जाएगा और लापरवाह अधिकारियों को पदों पर रहने नहीं दिया जाएगा। बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों को अपने पदों की गंभीरता को समझना होगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने या इसे तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। चाहे वे पार्टी से संबंधित लोग ही क्यों न हों। पुलिसवालों को खुशखबरी जल्द-मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के लोग बहुत ही कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दस बजे आना था और पुलिस वाले सुबह सात बजे से ही तैयारियों में लग गए होंगे। न सोने का समय तय है और न खाने का। खराब परिस्थितियों में भी काम करते हैं, सरकार उनके कल्याण के लिए भी जल्द ही कदम उठाएगी। साइकिल चलाने को बनेंगीं राहें-अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नगर की सड़कों में अलग साइकिल ट्रैक की व्यवस्था करेगी। लोहिया पथ पर बेहतर साइकिल ट्रैक बनाने की व्यवस्था की जा रही है। साइकिल चलाना हर दृष्टि से अच्छा है। कई देश इसे बड़ी तेजी से इसे अपना रहे हैं।