Pages

Labels

Saturday, July 28, 2012

BIHAR- एक हजार फायरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

BIHAR-एक हजार फायरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
पटना, निज प्रतिनिधि : राज्य सरकार एक हजार फायरमैन (अग्निक) की नियुक्ति करने जा रही है। अगस्त के दूसरे सप्ताह से इसका आवेदन फार्म सूबे के 81 डाकघरों से मिलने लगेगा।

डाक निदेशक (बीडी) अनिल कुमार ने बताया कि भारतीय डाक एवं केन्द्रीय सिपाही चयन बोर्ड के बीच बिहार अग्निशमन सेवा में अग्निक (फायरमैन) बहाली हेतु करार हुआ है। डाक विभाग इन फार्मो की बिक्री के लिए रविवार को डाकपालों को प्रशिक्षण देगा। आवेदन फार्मो की कीमत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 75 रुपये तथा सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये होगी। आवेदन फार्मो की बिक्री के लिए डाक विभाग ने चीफ पोस्टमास्टर जीपीओ, पटना को नोडल पदाधिकारी बनाया है। नोडल कार्यालय जीपीओ होगा। राज्य के सभी जिला एवं अनुमंडल मुख्यालयों के डाकघरों में आवेदन फार्म मिलेंगे। चयनित डाकघरों में फार्म भेजने की तैयारी चल रही है।
new source-dainik jagran 28/07/12