IIIT-दाखिले के साथ 10 लाख का ऑफर लेटर
इलाहाबाद ट्रिपलआइटी, इलाहाबाद में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाले 45 छात्रों की तो लॉटरी ही निकल पड़ी। संस्थान में प्रवेश के साथ ही इन छात्रों को अपोलो हॉस्पिटल से न सिर्फ दस लाख रुपये सालाना पैकेज का ऑफर मिला है, बल्कि उनकी पढ़ाई का खर्च भी अस्पताल प्रबंधन उठाएगा। ट्रिपलआइटी, इलाहाबाद देश का एक मात्र सरकारी संस्थान है, जहां से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में एमटेक कोर्स इसी शैक्षिक सत्र से शुरू किया गया है। कक्षाएं नौ जुलाई से शुरू होंगी। इस कोर्स में 45 विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया गया है। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीटेक व एमटेक कोर्स देश के कई प्राइवेट संस्थान चला रहे हैं, पर अभी तक किसी सरकारी संस्थान में यह कोर्स नहीं संचालित हो रहा था। पांचवर्षीय यह कोर्स 10 सेमेस्टर का है। इसमें चार स्ट्रीम है। प्रत्येक विद्यार्थी किसी दो स्ट्रीम का ही चुनाव कर सकता है। पहली स्ट्रीम बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन, दूसरी बायोमेडिकल डिवाइस एंड इंप्लांट, तीसरी फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग व चौथी स्ट्रीम बायो इनफॉरमेटिक्स है। प्रत्येक स्ट्रीम में चार विषय होंगे। ट्रिपलआइटी इलाहाबाद के निदेशक डॉ.एमडी तिवारी ने बताया कि बायो मेडिकल इंजीनियर्स की बहुत मांग है। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स में मेडिकल, इंजीनियरिंग और आइटी विशेषज्ञ के सभी गुण होने चाहिए। इस कोर्स का सिलेबस इसी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पहली बार शुरू हुए इस कोर्स के लिए चार हजार के लगभग एप्लीकेशन आए। डॉ. तिवारी ने बताया कि अपोलो अस्पताल के निदेशक के साथ हुई बैठक में अपोलो समूह ने कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाने की इच्छा जताई है। NEWS SOURCE-dainik jagran 07/07/2012