Good news for supporter of TET Merit.
HPTET-शिमला- जेबीटी शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना जरूरीअब हिमाचल प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की तैयारी के लिए सरकारी स्तर पर काम जारी है। इसके लिए नए नियम तैयार कर दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षक बनने के लिए नए नियमों में टीईटी (टीचर एलिजीबिल्टी टेस्ट) की अनिवार्यता को लागू किया है। इसके तहत जेबीटी शिक्षक बनने के लिए भविष्य में टीईटी पास करना जरूरी होगा।
नियम में यह साफ किया गया है कि टीईटी की मेरिट के आधार ही जेबीटी शिक्षकों को नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी।
जिले में जितनी सीटें खाली होंगी, उतनी सीटों के लिए मेरिट टीईटी में हासिल अंकों से तैयार की जाएगी। शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को शीघ्र ही सरकार से मंजूरी मिलनी भी तय है।
मंजूरी मिलते ही ऐसा पहली बार होगा, जब जेबीटी शिक्षक बनने के लिए टीईटी की मेरिट को आधार बनाया जाएगा।
इससे पहले प्रदेश में दो साल जेबीटी प्रशिक्षण हासिल करने वाले प्रशिक्षुओं को उनके बैच के आधार पर ही नियुक्ति मिलती थी।NEWS SOURCE-NEWS4EDUCATION.COM