BETET-द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से
द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से पटना : राज्य सरकार ने द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा आगामी 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच संचालित होगी। इस परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शामिल होंगे क्योंकि प्रशिक्षित अभ्यर्थियों से ही शिक्षकों की आवश्यकता पूरी हो जाएगी। द्वितीय टीईटी होने के बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तिथि घोषित की जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिक आयुसीमा में छूट देने का निर्णय लिया है।अभ्यर्थियों को उम्रसीमा में कितनी छूट मिलेगी, इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि टीचर्स ट्रेनिंग की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी को टीईटी में शामिल किया जाए या नहीं। नियुक्ति की उम्र और टीईटी में शामिल होने की न्यूनतम आयुसीमा अलग-अलग निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। विशेष उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की जिम्मेवारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौंपी गई है। दोनों परीक्षा में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की कोई भागीदारी नहीं होगी। परीक्षा संबंधी गाइडलाइन बनाने से लेकर परीक्षा फार्म भराने, परीक्षा संचालित करने और रिजल्ट घोषित करने की पूरी जिम्मेवारी बिहार बोर्ड को सौंपी गई है।
शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड से कहा है कि वह गाइडलाइन बनाए। इसके बाद फिर विभागीय बैठक होगी जिसमें उसकी समीक्षा की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर गाइडलाइन में संशोधन भी किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो शिक्षक नियोजन नियमावली में भी संशोधन होगा। बैठक में प्रथम शिक्षक पात्रता परीक्षा के अनुभवों को भी ध्यान रखा गया। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार चौधरी व संयुक्त निदेशक आरएस सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके सिन्हा, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष डा. राजमणि प्रसाद सिंह, सचिव ललन झा तथा एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस बैठक में शामिल थे।
news source-dainik jagran
द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से पटना : राज्य सरकार ने द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा आगामी 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच संचालित होगी। इस परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शामिल होंगे क्योंकि प्रशिक्षित अभ्यर्थियों से ही शिक्षकों की आवश्यकता पूरी हो जाएगी। द्वितीय टीईटी होने के बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तिथि घोषित की जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिक आयुसीमा में छूट देने का निर्णय लिया है।अभ्यर्थियों को उम्रसीमा में कितनी छूट मिलेगी, इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि टीचर्स ट्रेनिंग की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी को टीईटी में शामिल किया जाए या नहीं। नियुक्ति की उम्र और टीईटी में शामिल होने की न्यूनतम आयुसीमा अलग-अलग निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। विशेष उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की जिम्मेवारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौंपी गई है। दोनों परीक्षा में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की कोई भागीदारी नहीं होगी। परीक्षा संबंधी गाइडलाइन बनाने से लेकर परीक्षा फार्म भराने, परीक्षा संचालित करने और रिजल्ट घोषित करने की पूरी जिम्मेवारी बिहार बोर्ड को सौंपी गई है।
शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड से कहा है कि वह गाइडलाइन बनाए। इसके बाद फिर विभागीय बैठक होगी जिसमें उसकी समीक्षा की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर गाइडलाइन में संशोधन भी किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो शिक्षक नियोजन नियमावली में भी संशोधन होगा। बैठक में प्रथम शिक्षक पात्रता परीक्षा के अनुभवों को भी ध्यान रखा गया। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार चौधरी व संयुक्त निदेशक आरएस सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके सिन्हा, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष डा. राजमणि प्रसाद सिंह, सचिव ललन झा तथा एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस बैठक में शामिल थे।
news source-dainik jagran
No comments:
Post a Comment