Pages

Labels

Sunday, February 17, 2013

UPTET-41,307 अनुदेशक की नियुक्ति(प्रदेश स्तर पर 25 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन)

UPTET-41,307 अनुदेशक की नियुक्ति(प्रदेश स्तर पर 25 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन)

anedesk bharti se sambandit log apna apna confusion dur kar le jo dur nahi honga wah 25 ko sapast ho jayenga

कौन होंगे पात्र
वर्तमान शैक्षिक सत्र 2012-13 में अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2013 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट। विकलांगों की उच्चतर आयु सीमा 15 वर्ष अधिक मान्य। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी छूट का प्रावधान।
शैक्षिक अर्हता
1- कला शिक्षा - इंटरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बीए/ ड्राइंग व पेंटिंग के साथ बीए/इंटरमीडिएट के साथ किसी विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त कला में विशेष उपाधि/डिप्लोमा

2- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा - स्नातक व प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्वविद्यालय द्वारा व्यायाम शिक्षा में हासिल उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्षक अन्य योग्यता

3- कार्यशिक्षा : इसमें चार विषय (कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प व संबंधित कला, उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि) होंगे। कम्प्यूटर शिक्षा व गृहशिल्प-संबंधित कला केलिए 35-35 प्रतिशत तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि विषय के लिए 15-15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार चयनित होंगे।

कप्यूटर शिक्षा के लिए योग्यता - बीएससी इन कम्प्यूटर साइंस या बीसीए या डोएक से ए सर्टिफिकेट

गृहशिल्प एवं संबंधित कला - गृह विज्ञान/गृह अर्थशास्त्र/ घरेलू विज्ञान/ गृहकला में स्नातक

उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण - बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा

कृषि शिक्षा : बीएससी कृषि

इस तरह होंगे ई-आवेदन
--अभ्यर्थी अपने जिले में ही आवेदन कर सकेंगे, काउंसिलिंग के समय निवास प्रमाणपत्र जमा करना होगा।

--ई-चालान जमा करने की निर्धारित तिथि तक शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकेगा।

--ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि से एक सप्ताह का समय ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त रूप से मिलेगा।

--ई-आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम निर्धारित तिथि के बाद के जारी शैक्षिक अंक पत्र तथा प्रमाणपत्र काउंसिलिंग के समय स्वीकार्य नहीं होंगे।

--एक से अधिक ई-आवेदन फिर से नहीं भरे जा सकेंगे।

आवेदन शुल्क:
ई-आवेदन पत्र के लिए एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क -100 रुपये

अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 200 रुपये

विकलांग शुल्क से मुक्त रहेंगे

चयन प्रक्रिया का कार्यक्रम
बीएसए द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराने की तिथि : 25 फरवरी

आनलाइन आवेदन पत्र (ई-आवेदन) भरने की अंतिम तिथि : 23 मार्च

ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 21 मार्च

एनआईसी द्वारा बीएसए को मेरिट सूची उपलब्ध कराने की तिथि : 08 अप्रैल

जिला चयन समिति द्वारा काउंसिलिंग : 30 अप्रैल

जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन : 10 मई

अनुदेशकों की तैनाती- 1 july

No comments: