Pages

Labels

Monday, February 18, 2013

BETET-टीइटी-एसटीइटी अंक पर बनेगी मेधा सूची!

BETET-टीइटी-एसटीइटी अंक पर बनेगी मेधा सूची!
पटना अगली बार से शिक्षक नियोजन में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी व एसटीइटी) के प्राप्तांक के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी. इसके लिए शिक्षकनियोजन नियमावली में संशोधन कियाजायेगा. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इसे लेकर गंभीरता से मंथन कर रहे हैं. जल्द ही नियमावली में संशोधन का प्रस्तावतैयार होगा. इसके बाद कैबिनेट से स्वीकृति ली जायेगी.
वर्तमान नियमावली के अनुसार मैट्रिक, इंटर,स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधारपर मेधा सूची बनती है. नियमावली में संशोधन के बाद मैट्रिक, इंटर, स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची नहीं बनेगी. टीइटी व एसटीइटी में जिस अभ्यर्थी के अधिक अंक होंगे, वही मेधा सूची की वरीयता सूची मेंऊपर होगा. अक्तूबर-नवंबर में होनेवाली टीइटी में नये नियम लागू होंगे.
news source-prabhat khabar

No comments: