UPTET-41,307 अनुदेशक की नियुक्ति का रास्ता साफ
प्रदेश स्तर पर 25 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन
23 मार्च तक भरा जाएगाऑनलाइन आवेदन
10 मई को काउंसिलिंग, एक जुलाई को नियुक्ति
13769 परिषदीय विालयों में भर्ती होंगे अनुदेशक
जनपद का नाम कला शिक्षा शारीरिक शिक्षा कार्यानुभव योग
इलाहाबाद मण्डल
इलाहाबाद 353 353 353 1059
प्रतापगढ 210 210 210 630
कौशाम्बी 67 67 67 201
फतेतपुर 145 145 145 435
लखनऊ मण्डल
लखनऊ 180 180 180 540
सीतापुर 565 565 565 1695
उन्नाव 246 246 246 738
खीरी 423 423 423 1269
हरदोई 460 460 460 1380
रायबरेली 276 276 276 828परवेज आलम
इलाहाबाद। परिषदीय उच्चप्राथमिक विालयों के लिए शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, कला शिक्षा, कार्यानुभव शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। इसके तहत प्रदेश के कुल 13769 विालयों में 41,307 अनुदेशकों तैनात किए जाने हैं। सातफरवरी को जारी किए गए शासनदेश में वर्ष 2010-11 के सप्लीमैन्ट्री प्लान में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 100 से अधिक छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विालयों में अंश कालिक अनुदेशकों की तैनाती का हवाला देते हुए 25 फरवरी को विज्ञापन जारी करने का आदेश दिया गया है।
उच्च प्राथमिक विालयों की ब्लाकवार सूची राज्य परियोजना कार्यालय में अनिवार्य रूप से दस फरवरी तक उपलब्ध कराने को जिला विालय निरीक्षकों को कहा गया था। आवेदन आनलाइन स्वीकार किए जाने की तैयारी है। 25 फरवरी को विज्ञापन जारी होने के पश्चात 23 मार्च तक आनलाइन आवेदन किए जाएंगे। इसके पश्चात काउंसिलिंग दस मई और तैनाती 15 मई तक कर दी जाएगी। जबकि 16 से 30 जून के मध्य प्रशिक्षण देकर एक जुलाई को संबंधित विालयों में तैनाती दे दी जाएगी। अंशकालिक अनुदेशकों के 41307 पद सूबे के कुल 71 जनपदों हेतु स्वीकृतहै। अनुदेशकों के चयन, प्रशिक्षण और तैनाती की सूची जनपद वार तैयार की जाएगी और क्षेत्रवार (गृह ब्लाक) ही तैनाती दी जाएगी।
इन अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर रखा जाएगा। आवेदकों का चयन हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रोफेशनल डिग्री, डिप्लोमा के प्राप्तांकों के योग के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा के प्रतिशत को दशमलव के दो अंकों में पूर्णाकिंत किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने जिले से आवेदन करेंगे।
चयन के पश्चात अभ्यार्थी जिस विकास खंड का निवासी है यथासंभव उसी में उसे तैनाती दी जाएगी। शैक्षिक अर्हता: कला शिक्षा के लिए शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट कला विषय के साथ बीए, ड्राइंग, पंटिंग के साथ ही बीए और स्वास्थ्य एवंशारीरिक शिक्षा के लिए स्नातक के साथ व्यायाम शिक्षा में उपाधि, डिप्लोमा और कार्यशिक्षा के लिए कम्प्यूटर शिक्षा, गृह शिल्प एवं संबंधित कला, उान विज्ञान एवं फल संरक्षण, कृषि विषय प्राविधिनित है। अभ्यार्थी की आयु एक जुलाई 2012 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों को आरक्षण का भीलाभ मिलेगा।
प्रदेश स्तर पर 25 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन
23 मार्च तक भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन
10 मई को काउंसिलिंग, एकजुलाई को नियुक्ति
प्रदेश स्तर पर 25 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन
23 मार्च तक भरा जाएगाऑनलाइन आवेदन
10 मई को काउंसिलिंग, एक जुलाई को नियुक्ति
13769 परिषदीय विालयों में भर्ती होंगे अनुदेशक
जनपद का नाम कला शिक्षा शारीरिक शिक्षा कार्यानुभव योग
इलाहाबाद मण्डल
इलाहाबाद 353 353 353 1059
प्रतापगढ 210 210 210 630
कौशाम्बी 67 67 67 201
फतेतपुर 145 145 145 435
लखनऊ मण्डल
लखनऊ 180 180 180 540
सीतापुर 565 565 565 1695
उन्नाव 246 246 246 738
खीरी 423 423 423 1269
हरदोई 460 460 460 1380
रायबरेली 276 276 276 828परवेज आलम
इलाहाबाद। परिषदीय उच्चप्राथमिक विालयों के लिए शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, कला शिक्षा, कार्यानुभव शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। इसके तहत प्रदेश के कुल 13769 विालयों में 41,307 अनुदेशकों तैनात किए जाने हैं। सातफरवरी को जारी किए गए शासनदेश में वर्ष 2010-11 के सप्लीमैन्ट्री प्लान में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 100 से अधिक छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विालयों में अंश कालिक अनुदेशकों की तैनाती का हवाला देते हुए 25 फरवरी को विज्ञापन जारी करने का आदेश दिया गया है।
उच्च प्राथमिक विालयों की ब्लाकवार सूची राज्य परियोजना कार्यालय में अनिवार्य रूप से दस फरवरी तक उपलब्ध कराने को जिला विालय निरीक्षकों को कहा गया था। आवेदन आनलाइन स्वीकार किए जाने की तैयारी है। 25 फरवरी को विज्ञापन जारी होने के पश्चात 23 मार्च तक आनलाइन आवेदन किए जाएंगे। इसके पश्चात काउंसिलिंग दस मई और तैनाती 15 मई तक कर दी जाएगी। जबकि 16 से 30 जून के मध्य प्रशिक्षण देकर एक जुलाई को संबंधित विालयों में तैनाती दे दी जाएगी। अंशकालिक अनुदेशकों के 41307 पद सूबे के कुल 71 जनपदों हेतु स्वीकृतहै। अनुदेशकों के चयन, प्रशिक्षण और तैनाती की सूची जनपद वार तैयार की जाएगी और क्षेत्रवार (गृह ब्लाक) ही तैनाती दी जाएगी।
इन अनुदेशकों को 7000 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर रखा जाएगा। आवेदकों का चयन हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रोफेशनल डिग्री, डिप्लोमा के प्राप्तांकों के योग के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा के प्रतिशत को दशमलव के दो अंकों में पूर्णाकिंत किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने जिले से आवेदन करेंगे।
चयन के पश्चात अभ्यार्थी जिस विकास खंड का निवासी है यथासंभव उसी में उसे तैनाती दी जाएगी। शैक्षिक अर्हता: कला शिक्षा के लिए शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट कला विषय के साथ बीए, ड्राइंग, पंटिंग के साथ ही बीए और स्वास्थ्य एवंशारीरिक शिक्षा के लिए स्नातक के साथ व्यायाम शिक्षा में उपाधि, डिप्लोमा और कार्यशिक्षा के लिए कम्प्यूटर शिक्षा, गृह शिल्प एवं संबंधित कला, उान विज्ञान एवं फल संरक्षण, कृषि विषय प्राविधिनित है। अभ्यार्थी की आयु एक जुलाई 2012 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों को आरक्षण का भीलाभ मिलेगा।
प्रदेश स्तर पर 25 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन
23 मार्च तक भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन
10 मई को काउंसिलिंग, एकजुलाई को नियुक्ति
No comments:
Post a Comment