BETET- अप्रशिक्षित(stet) अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत!
पटना : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों को राहत मिलने की उम्मीद है। ये अभ्यर्थी भी सूबे के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियोजित हो सकेंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि एनसीटीई ने बिहार कें एसटीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी, जो भेज दिया गया। प्रधान सचिव के मुताबिक नौ जनवरी को नई दिल्ली में एनसीटीई बोर्ड की बैठक हुई। इसमें राज्य के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों के बारे में गंभीरता से विचार हुआ। खास बात यह कि बोर्ड ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए राज्य सरकार से प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों के बारे में पूरा ब्यौरा मांगा था। विभाग के स्तर से संबंधित रिपोर्ट शुक्रवार को एनसीटीई को भेज दिया गया। अब इसके आधार पर एनसीटीई निर्णय लेगा। उल्लेखनीय है कि विगत 2 जनवरी को पटना उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियोजन नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं, उच्च न्यायालय ने उन अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को उनके फार्म का पैसा वापस करने का आदेश दिया था, जो बीएड डिग्रीधारी नहीं थे। मगर अब एनसीटीई के बदले रूख से एसटीईटी उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की उम्मीद बढ़ गई है।
news source-dainik jagran 12/01/2013
No comments:
Post a Comment