BETET-90 फीसद अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची जारी
पटना : देर से ही सही मगर राज्य में तकरीबन 90 फीसद शिक्षक नियोजन इकाईयों द्वारा अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची सोमवार को जारी कर दी गई। करीब 1.50 लाख शिक्षकों के नियोजन के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी करने की सोमवार अंतिम तिथि थी। माध्यमिक विद्यालयों में 17 हजार शिक्षकों के नियोजन होने हैं, जबकि 1.22 लाख शिक्षक प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित होंगे। नियोजन की स्थिति की समीक्षा सोमवार को शिक्षा विभाग के सभागार में क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशकों की बैठक में की गई
। माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके सिन्हा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पाया गया कि 90 फीसद नियोजन इकाईयों द्वारा औपबंधिक मेधा सूची को वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। अब अभ्यर्थियों से आपत्तियों को जमा लेने और उसके निराकरण की प्रक्रिया युद्धस्तर पर शुरू होगी। इसके बाद आगामी 28 जनवरी को अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। फरवरी के पहले सप्ताह में अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिलेगा। इस प्रकार नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले नियोजित शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाने लनेगा शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन के लिए भी अधिकांश इकाईयों ने औपबंधिक मेधा सूची को जारी कर दिया है, जो वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। शेष नियोजन इकाईयों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा आगामी 2 जनवरी को सभी क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक प्रमंडलीय स्तर पर संबंधित जिलों के करेंगे। इसके बाद 4 जनवरी को शिक्षा विभाग में नियोजन प्रक्रिया की समीक्षा की जाएगी। सिंह के अनुसार प्रारंभिक शिक्षकों के कुल पद 1.70 लाख है, लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1.22 लाख अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह कि अधिकांश अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक नियोजन इकाईयों में आवेदन दिए गए हैं।
news source-dainik jagran 01/01/2013
पटना : देर से ही सही मगर राज्य में तकरीबन 90 फीसद शिक्षक नियोजन इकाईयों द्वारा अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची सोमवार को जारी कर दी गई। करीब 1.50 लाख शिक्षकों के नियोजन के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी करने की सोमवार अंतिम तिथि थी। माध्यमिक विद्यालयों में 17 हजार शिक्षकों के नियोजन होने हैं, जबकि 1.22 लाख शिक्षक प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित होंगे। नियोजन की स्थिति की समीक्षा सोमवार को शिक्षा विभाग के सभागार में क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशकों की बैठक में की गई
। माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके सिन्हा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पाया गया कि 90 फीसद नियोजन इकाईयों द्वारा औपबंधिक मेधा सूची को वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। अब अभ्यर्थियों से आपत्तियों को जमा लेने और उसके निराकरण की प्रक्रिया युद्धस्तर पर शुरू होगी। इसके बाद आगामी 28 जनवरी को अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। फरवरी के पहले सप्ताह में अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिलेगा। इस प्रकार नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले नियोजित शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाने लनेगा शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन के लिए भी अधिकांश इकाईयों ने औपबंधिक मेधा सूची को जारी कर दिया है, जो वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। शेष नियोजन इकाईयों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा आगामी 2 जनवरी को सभी क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक प्रमंडलीय स्तर पर संबंधित जिलों के करेंगे। इसके बाद 4 जनवरी को शिक्षा विभाग में नियोजन प्रक्रिया की समीक्षा की जाएगी। सिंह के अनुसार प्रारंभिक शिक्षकों के कुल पद 1.70 लाख है, लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1.22 लाख अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह कि अधिकांश अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक नियोजन इकाईयों में आवेदन दिए गए हैं।
news source-dainik jagran 01/01/2013
No comments:
Post a Comment