UPTET-45 हजार प्राइमरी शिक्षकों की होगी नियुक्ति
रामपुर : सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी का कहना है कि मौजूदा शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश में 45 हजार प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति और की जाएगी। मंत्री बुधवार को रामपुर में थे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री आजम के बेटे अदीब की शादी बाद हुए समारोह में शिरकत की। चौधरी ने कहा कि प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में मानक के मुताबिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किए जाने का प्रयास चल रहा है। प्रदेश में फिलहाल 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होने पर प्रदेश में 45 हजार शिक्षकों की नियुक्ति और की जाएगी। ताकि बच्चों को और बेहतर तालीम मिल सके। शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है, जिसमें कम से कम पांच हजार मानदेय किए जाने की संस्तुति की गई है। इस पर अंतिम निर्णय केंद्र से ही होगा।
news source-dainik jagran 03/01/2012
No comments:
Post a Comment