Pages

Labels

Wednesday, January 2, 2013

UPBEd.- उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित होगी।

गोरखपुर। इस बार उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी गोरखपुर यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित होगी। यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रवेश परीक्षा के शीर्ष संचालन समिति की बैठक में बीएड प्रवेश परीक्षा के कार्यक्रमों पर अंतिम रूप से मुहर लगा दी गई। 26 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
इस बार उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी गोरखपुर यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर मंगलवार को कुलपति के कार्यालय में उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2013 के शीर्ष संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। काफी मसलों पर चरचा करने के बाद 21 अप्रैल को बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बीएड प्रवेश परीक्षा से लेकर सत्र प्रारंभ होने तक की तिथियों पर निर्णय लिया गया। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के तरफ से एक फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। बैठक में कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी, कार्यवाहक कुलसचिव बीएन सिंह, प्रो. सुरेंद्र दुबे और प्रो. राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे। प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि एक फरवरी को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

बीएड प्रवेश परीक्षा 2013 का कार्यक्रम
01 फरवरी- अधिसूचना जारी
10 फरवरी से 10 मार्च तक आनलाइन फार्म जमा करने की तिथि
10 मार्च- डाक द्वारा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि
26 मई- रिजल्ट की घोषणा
1 से 25 जून तक काउंसिलिंग
28 जून तक अभ्यर्थियों को एडमिशन कनफर्मेशन
01 जुलाई से सत्र प्रारंभ
news source-amar ujala 02/01/2013

No comments: