Pages

Labels

Saturday, January 5, 2013

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मार्च से होंगी

UP BOARD-यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मार्च से होंगी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मार्च से होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 अप्रैल तक चलेंगी। हाईस्कूल की पहले दिन हिंदी और इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव और सचिव उपेंद्र कुमार ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। इस बार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों की संख्या पिछले सत्र की तुलना में पांच लाख अधिक हो गई है। हाईस्कूल परीक्षा में 3709877 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 2498352 यानी कुल 6208229 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

पहली पाली की परीक्षा 7.30 बजे से 10.45 बजे तथा दूसरी पाली की दोपहर 2.00 बजे से 5.15 बजे के बीच होगी। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।

विकलांग व दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा

। वासुदेव यादव के मुताबिक, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए लगभग 10 हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाने की संभावना है।

कॉपियों की होगी कोडिंग
यूपी बोर्ड परीक्षा 2013 में प्रयोग में आने वाली उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग की जाएगी। निदेशक के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं में होने वाली हेराफेरी रोकने के लिए इंटरमीडिएट की सभी कॉपियों में कोडिंग होगी जबकि हाईस्कूल परीक्षा में 10 संवेदनशील जिलों में कोडिंग वाली कॉपियां दी जाएंगी।

हाईस्कूल में 70 अंकों की होगी परीक्षा
सीबीएसई की तर्ज पर ही हाईस्कूल की परीक्षा में 30 नंबर का प्रोजेक्ट व 70 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। इसमें 30 अंक विद्यालयों के जिम्मे होंगे जो तीन मासिक परीक्षाओं और प्रैक्टिकल के विषयों के लिए प्रोजेक्ट पर दिए जाएंगे। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की भी तिथि घोषित कर दी गई है। पहले चरण में 21 जनवरी से चार फरवरी और दूसरे चरण में पांच से 20 फरवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।

news source-amar ujala 05/01/2013

No comments: