Pages

Labels

Sunday, January 6, 2013

UPTET-प्राइमरी स्कूलों में मानदेय पर नियुक्त होंगे 41 हजार शिक्षक

UPTET-प्राइमरी स्कूलों में मानदेय पर नियुक्त होंगे 41 हजार शिक्षक
जौनपुर : प्रदेश के बाल विकास, पुष्टाहार एवं बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए प्रदेश में चल रही 72 हजार शिक्षकों के नियुक्ति के बाद मानदेय पर 41 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
श्री चौधरी शनिवार को यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। सात जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं, 9 जनवरी को उच्च न्यायालय में बताना है कि नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों के बाद प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में कला, व्यायाम सहित अन्य विषयों के 41 हजार शिक्षकों की नियुक्ति मानदेय पर की जाएगी। शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है, उसमें कम से कम पांच हजार रुपये मानदेय किए जाने की संस्तुति की गई है।
news source-dainik jagran 06/01/2013

No comments: