Pages

Labels

Wednesday, January 23, 2013

UPTET--29 से शुरू होगी काउंसिलिंग, जिले में अपनी सीट लॉक करने पर अन्य जिलों में उसकी सीट खाली हो जाएंगी।

UPTET--29 से शुरू होगी काउंसिलिंग, जिले में अपनी सीट लॉक करने पर अन्य जिलों में उसकी सीट खाली हो जाएंगी
शिक्षक भर्ती
-वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की रैंक
-29 से शुरू होगी काउंसिलिंग
 लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को जिलों में मेरिट लिस्ट जारी कर दी गईं। 29 जनवरी को काउन्सिलिंग शुरू होने पर सफल अभ्यर्थी जिस जिले में अपनी सीट लॉक करेंगे, अन्य जिलों से उनकी रैंक अपने आप समाप्त हो जाएगी। सीट लॉक करने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा करा लिये जाएंगे।

ऑनलाइन प्रणाली के तहत अभ्यर्थी द्वारा वेबसाइट पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का अपना अनुक्रमांक और जन्मतिथि अंकित करते ही उनकी उन सभी जिलों में रैंक प्रदर्शित कर दी जा रही है जिनमें उन्होंने आवेदन किया था। अपनी रैंक और जिले में उपलब्ध सीटों के आधार पर अभ्यर्थी यह पता कर सकते हैं कि 29 जनवरी को पहली काउन्सिलिंग में वे शामिल हो सकते हैं कि नहीं। नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) बेसिक शिक्षा परिषद को जिलों में उपलब्ध पदों के सापेक्ष श्रेणीवार कटऑफ अंक का ब्योरा तीन दिनों में भेज देगा। बेसिक शिक्षा परिषद जिलों को यह ब्योरा उपलब्ध करा देगा। काउन्सिलिंग के दौरान अभ्यर्थी जैसे ही किसी जिला विशेष में अपनी सीट लॉक करेगा, अन्य जिलों में उसकी रैंक खुद-ब-खुद समाप्त हो जाएगी।
चूंकि एक अभ्यर्थी ने कई जिलों में आवेदन किया है। इसलिए एक अभ्यर्थी द्वारा एक से ज्यादा जिलों में चयनित होने पर पसंदीदा जिले में अपनी सीट लॉक करने पर अन्य जिलों में उसकी सीट खाली हो जाएंगी। ऐसी खाली सीटों को भरने के लिए दूसरी काउन्सिलिंग की जाएगी।
news source-dainik jagran 23/01/2013

मेरिट देखकर आवेदकों के छूटे पसीने शिक्षक भर्ती
 जिलों में तीन दिन बाद कटऑफ लिस्ट भेजने की शुरू होगी प्रक्रिया • 
 लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद ने 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। मेरिट देखकर आवेदकों के पसीने छूट रहे हैं। मेरिट इतनी अधिक गई है कि कम प्रतिशत वालों को मौका मिलने की संभावना ना के बराबर है। मेरिट के टॉप पायदान वालों को पहले चरण की काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा। एक जिले की काउंसलिंग में शामिल होने के बाद उसका मूल प्रमाण पत्र जमा करा लिया जाएगा और अन्य जिलों में उसके द्वारा किए गए आवेदन को मेरिट से हटा दिया जाएगा। पहले चरण की काउंसलिंग 29 जनवरी से शुरू होगी। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम तीन चरणों की काउंसलिंग की जाएंगी। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए इस बार रिकार्ड तोड़ 69 लाख आवेदन आए हैं। इसलिए मेरिट भी काफी अधिक गई है। मेरिट का निर्धारण गुणांक के आधार पर यानी हाईस्कूल 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट 20, स्नातक 40 और बीएड 30 प्रतिशतके आधार पर किया गया है। इसलिए मेरिट काफी अधिक गई है। मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों केअंक समान होने पर अधिक आयु के अभ्यर्थी को काउंसलिंग में वरीयता दी जाएगी। अंक और आयु दोनों समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के आधार मानते हुए मौका दिया जाएगा। कृषि-विज्ञान के अभ्यर्थियोंकी अच्छी रैंक इलाहाबाद(ब्यूरो ­)। शिक्षक भर्ती की ओर से जारी रैंकिंग में सबसे अच्छी रैंक कृषि और विज्ञान के अभ्यर्थियों कोमिली है। कृषि और विज्ञान के छात्रों को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक परीक्षामें अच्छे अंक मिलने केकारण इस वर्ग के अभ्यर्थियों नेअच्छी रैंक हासिल की है। स्वतंत्रता सेनानी कोटे को नहीं मिली वरीयता शिक्षक भर्ती के लिए जारी रैंक में परिषद की ओर से स्वतंत्रता सेनानी और भूतपूर्व सैनिककोटे को कोई वरीयता नहीं दी गई है। एनआईसी की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जारी सूची में इस वर्ग को कोई महत्व नहीं मिला है। सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थी रहे परेशान बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती की मेरिट देखने के लिए दिन भर अभ्यर्थी परेशान रहे। सर्वर डाउन होने से उनकी परेशानी और बढ़ गई। कई अभ्यर्थियों कीशिकायत है कि वेबसाइट पर अपना रोल नंबर भरने पर दूसरे का रैंक दिख रहा था। वेबसाइट से ले सकते हैं मेरिट की जानकारी अभ्यर्थी बेसिकशिक्षा परिषद की वेबसाइट से संबंधित जिले की रैंकिंग रिपोर्ट के साथ श्रेष्ठता क्रमांक की जानकारी कर सकेंगे। इसके माध्यम से ही अभ्यर्थी अपनी काउंसिलिंग की तिथि की जानकारी भी कर सकेंगे। •एक ही बार काउंसलिंग में शामिल होने का मिलेगा मौका मेरिट निर्धारणमें भी चूका लखनऊ। शिक्षकोंकी मेरिट बनाने में भले ही सावधानी बरती गई हो पर इसमें भी कई खामियां हैं। उदाहरण के लिए अशोक कुमार यादव ने प्रदेश के 50 जिलों में शिक्षक भर्ती के लिए फार्म भरे। सोनभद्र में 1600 पद हैं और उनकी सामान्य रैंकिंग 52 और आरक्षित वर्ग में 23 आई है। इसी तरह श्रावस्ती में 1200 पद हैं। इस जिलें में सामान्य वर्ग में उनकी रैंकिंग 50 और आरक्षित वर्ग में 21 आई है। गुणांक के आधार पर इतनी कम मेरिट नहीं आ सकती है। इसलिए मेरिट निर्धारणमें कहीं न कहीं चूक जरूर हुई है। •काउंसिलिंग के दौरान आवश्यक प्रमाण पत्र •प्रशिक्षु शिक्षक पद पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन काप्रिंट आउट •बैंक में जमा शुल्क की रसीद और चालान की प्रति • जनपद मेंकिए गए ई-चालान का प्रिंट आउट •सभी शैक्षिक, मूल अभिलेख, जाति, निवास, विशेष आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र के दो सेट •दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो •10 रुपए के नान जूडिसियल स्टैम्प पर निर्धारित नोटरी की ओर से प्रमाणित शपथ पत्र •ई- आवेदन में निर्दिष्ट पहचान पत्र मूल रूप में •दो बिनाटिकट लगा, पता लिखा हुआ लिफाफा
news source-amar ujala 23/01/2013

No comments: