Pages

Labels

Wednesday, January 2, 2013

नए साल में ग्राम पंचायत अधिकारियों के 11 हजार पदों पर भर्ती

पंचायतीराज विभाग नए साल में ग्राम पंचायत अधिकारियों के 11 हजार पदों पर भर्ती करेगा। इसके अलावा पंचायतों से जुड़े कार्यों को करने वाले गांव स्तर के सभी अधिकारी-कर्मचारी एक छत के नीचे नजर आएंगे। ग्राम सचिवालयों को नए मॉडल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर नए वित्त वर्ष के बजट में मुहर लगवाने की योजना है।

ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारियों के करीब 3000 और 200 अन्य पद अर्से से खाली पड़े हैं। इसकी वजह से एक-एक पंचायत अधिकारी के पास कई-कई गांवों की जिम्मेदारी है। इसका सीधा असर पंचायतों के कामकाज पर पड़ रहा है।

पंचायतीराज निदेशक वीपी सिंह ने बताया कि इन 3200 पदों पर नियुक्तियों के साथ आठ हजार अतिरिक्त पदों के सृजन की भी कार्यवाही की जाएगी। इन पर सिद्धांतत: सहमति हो चुकी है। इन 11 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने की योजना है। इसके अलावा जिलों से लेकर मुख्यालय तक पंचायतों से जुड़े अधिकारियों के पद भी बढ़ाए जाएंगे, इस संबंध में लिखापढ़ी शुरू हो गई है।
news source-amar ujala 01/01/2013

No comments: