UPTET-एक बार चूके तो नहीं मिलेगा मौका
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका मिलेगा। अगर अभ्यर्थी दिए गए समय के अनुसार काउंसिलिंग के लिए नहीं पहुंचे तो दुबारा मौका नहीं मिलेगा। जिले में काउंसिलिंग का दौर विशिष्ट श्रेणी के अभ्यर्थियों से शुरू होगा।
एक हजार पदों के सापेक्ष विशिष्ट श्रेणी के अनंतिम सौ पद घोषित किए गए हैं। इसके लिए तीन सौ अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। चार फरवरी को दृष्टि बाधित विकलांग के 65.16, श्रवण बाधित विकलांग श्रेणी के 63.64, चलन क्रिया विकलांग श्रेणी के 68.14, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 63.42 और भूतपूर्व सैनिकों के 53.53 गुणांक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। पांच जनवरी को अन्य पिछड़े वर्ग के 69.57, अनुसूचित जनजाति के 64.14 और अनुसूचित जाति के 66.42 गुणांक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। पहले चरण का अंतिम दौर छह फरवरी को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के साथ खत्म होगा। इस दिन 71.46 गुणांक तक के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में भाग लेंगे। काउंसिलिंग अंतिम रिक्त पद तक जारी रहेगी।
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका मिलेगा। अगर अभ्यर्थी दिए गए समय के अनुसार काउंसिलिंग के लिए नहीं पहुंचे तो दुबारा मौका नहीं मिलेगा। जिले में काउंसिलिंग का दौर विशिष्ट श्रेणी के अभ्यर्थियों से शुरू होगा।
एक हजार पदों के सापेक्ष विशिष्ट श्रेणी के अनंतिम सौ पद घोषित किए गए हैं। इसके लिए तीन सौ अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। चार फरवरी को दृष्टि बाधित विकलांग के 65.16, श्रवण बाधित विकलांग श्रेणी के 63.64, चलन क्रिया विकलांग श्रेणी के 68.14, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 63.42 और भूतपूर्व सैनिकों के 53.53 गुणांक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। पांच जनवरी को अन्य पिछड़े वर्ग के 69.57, अनुसूचित जनजाति के 64.14 और अनुसूचित जाति के 66.42 गुणांक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। पहले चरण का अंतिम दौर छह फरवरी को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के साथ खत्म होगा। इस दिन 71.46 गुणांक तक के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में भाग लेंगे। काउंसिलिंग अंतिम रिक्त पद तक जारी रहेगी।
news source-dainik jagran 31/1/2013
No comments:
Post a Comment