Pages

Labels

Friday, December 28, 2012

CTET-सीबीएसई ने घोषित किया सीटीइटी का रिजल्ट

CTET-सीबीएसई ने घोषित किया सीटीइटी का रिजल्ट
पटना: सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से गुरुवार की शाम पांच बजे सेन्ट्रल टीचर एजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसके लिए सीबीएसई की ओर से 18 नवम्बर को परीक्षा ली गयी थी। नेशनल काउंसिल आफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीए) ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए सीटीईटी की परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है। सीटीईटी पास शिक्षक कक्षा एक से लेकर आठवीं तक पढ़ा सकते हैं। अगले माह सफल परीक्षार्थियों को अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र भेज दिये जायेंगे। सीबीएसई ने सीटीईटी का रिजल्ट सीटीईटी डाट एनआइसी डाट इन वेबसाइट पर डाला है
news source-dainik jagran 28/12/2012
CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (CTET) - NOV 2012
TO CHECK RESULT PLEACE CLICK HERE

No comments: