Pages

Labels

Thursday, December 27, 2012

BTC 2012-बीटीसी चयन पर लगी रोक हटी



BTC 2012-बीटीसी चयन पर लगी रोक हटी
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बीटीसी 2012 की चयन प्रक्रिया पर लगी रोक हटा ली गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक महेंद्र सिंह ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यों को चयन की कार्यवाही पर लगाई गई रोक को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है। बीटीसी 2012 की चयन प्रक्रिया के तहत 12 से 14 दिसंबर तक डायट में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई थी। बीटीसी 2012 के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। काउंसिलिंग में कई अभ्यर्थियों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने में उनसे गलती हो गई है। डायट प्राचार्यों ने अभ्यर्थियों की इन समस्याओं से एससीईआरटी को अवगत कराया। इस पर निदेशक एससीईआरटी ने 15 दिसंबर को सभी डायट प्राचार्यों को अग्रिम आदेशों तक बीटीसी चयन संबंधी कार्यवाही जारी रखने पर रोक लगा दी थी। समस्याओं के समाधान के लिए निदेशक एससीईआरटी ने 18 दिसंबर को डायट प्राचार्यों की बैठक बुलाई थी जो बेनतीजा रही। मामले में अनिर्णय की स्थिति बनी रहने से अभ्यर्थी और डायट प्राचार्य दोनों असमंजस में थे। इस मसले पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने मंगलवार को बैठक बुलायी थी जिसमें निदेशक एससीईआरटी को स्पष्ट कर दिया कि शासन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में हस्तक्षेप के पक्ष में नहीं है। यदि अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भरने में गलती की है तो इसके लिए वही जिम्मेदार हैं। उन्होंने बीटीसी चयन प्रक्रिया पर लगायी गई रोक को हटाने का भी निर्देश दिया। शासन के निर्देश पर एससीईआरटी निदेशक ने डायट प्राचार्यों को चयन प्रक्रिया पर लगायी गई रोक को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है।
news source-dainik jagran 27/12/2012

No comments: