UPTET-शिक्षक भर्ती में पुराने आवेदनों को मान्य करने का मामला
हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विशेष अपील की तैयारी
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट के उस आदेश जिसमें पुराने आवेदनों को मान्य करने की बात कही गई है, के खिलाफ विशेष अपील करने की तैयारी कर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है, लेकिन अंतिम निर्णय सोमवार को न्याय विभाग से राय लेने के बाद किया जाएगा। वहीं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
हाईकोर्ट के आदेश को लेकर शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें विचार-विमर्श के दौरान यह बात आई कि पुराने आवेदन को मान्य करने की पहली बाधा आयु सीमा को लेकर है। दूसरी उस समय जो अर्हताएं रखी गई थीं, उसे बदल दिया गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अध्यापक भर्ती नियमावली में भी संशोधन कर दिया गया है। इसलिए न्याय विभाग से राय लेने के बाद इस आदेश के खिलाफ विशेष अपील करने की तैयारी है।
news source-amar ujala 23/12/2012
हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ विशेष अपील की तैयारी
लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट के उस आदेश जिसमें पुराने आवेदनों को मान्य करने की बात कही गई है, के खिलाफ विशेष अपील करने की तैयारी कर रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है, लेकिन अंतिम निर्णय सोमवार को न्याय विभाग से राय लेने के बाद किया जाएगा। वहीं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
हाईकोर्ट के आदेश को लेकर शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें विचार-विमर्श के दौरान यह बात आई कि पुराने आवेदन को मान्य करने की पहली बाधा आयु सीमा को लेकर है। दूसरी उस समय जो अर्हताएं रखी गई थीं, उसे बदल दिया गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अध्यापक भर्ती नियमावली में भी संशोधन कर दिया गया है। इसलिए न्याय विभाग से राय लेने के बाद इस आदेश के खिलाफ विशेष अपील करने की तैयारी है।
news source-amar ujala 23/12/2012