Pages

Labels

Saturday, December 15, 2012

UP- उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशकों के 41,307 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे।

अंशकालिक अनुदेशक भी करेंगे ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशकों के 41,307 पदों पर संविदा के आधार पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। अनुदेशकों की भर्ती के लिए स्वीकृति की अपेक्षा करते हुए सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के राज्य परियोजना कार्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस संबंध में जल्द ही शासनादेश जारी होने की संभावना है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सौ से अधिक छात्र संख्या वाले परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला शिक्षा, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा और कार्य शिक्षा के लिए एक-एक अंशकालिक अनुदेशक तैनात होने हैं। 2010-11 में सर्व शिक्षा अभियान के सप्लीमेंट्री प्लान के तहत भारत सरकार ने कला, स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा और कार्य शिक्षा में से प्रत्येक के लिए अंशकालिक अनुदेशकों के 13,769 पद स्वीकृत किए थे। इस प्रकार प्रदेश में अंशकालिक अनुदेशकों के 41,307 पद सृजित हैं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए तीन अक्टूबर को शासनादेश जारी किया था, लेकिन बाद में शासन ने भर्ती पर रोक लगा दी थी। अब एसएसए के राज्य परियोजना कार्यालय ने शासन को इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने का प्रस्ताव भेजा है। मकसद है चयन में पारदर्शिता लाना। अंशकालिक अनुदेशकों को हर माह 7000 रुपये मानदेय मिलेगा। इनका चयन जिलाधिकारी के अनुमोदन से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। एसएसए के राज्य परियोजना कार्यालय ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में वार्डन, शिक्षक, लेखाकार, रसोइया, चौकीदार और चतुर्थ श्रेणी कर्मी के 2274, नेशनल प्रोग्राम फॉर एजुकेशन ऑफ ग‌र्ल्स एट एलिमेंट्री लेवल के तहत व्यावसायिक शिक्षा अनुदेशक और जूडो-कराटे के प्रशिक्षकों के 17329, विकलांग बच्चों की विशिष्ट शिक्षा के लिए इटीनरेंट टीचर्स के 1322, ब्लॉक स्तरीय कंप्यूटर सहायकों के 152 और ब्लॉक स्तरीय सहायक लेखाकारों के 176 रिक्त पदों पर भी चयन के लिए प्रदेश शासन से अनुमति मांगी है।
NEWS SOURCE-DAINIK JAGRAN 15/12/2012