Pages

Labels

Thursday, December 27, 2012

UPTET-कनेक्टिविटी गायब, वेबसाइट हैंग.. आवेदक परेशान

UPTET-बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि नजदीक
UPTET-कनेक्टिविटी गायब, वेबसाइट हैंग.. आवेदक परेशान
हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग में हो रहे ऑनलाइन आवेदनों के लिए 31 दिसंबर की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदक आवेदन पूर्ण करने में लगे हुए हैं। वहीं, एसबीआई में ई-चालान जमा कराने को भीड़ रही। ई-चालान जमा करने के लिए 28 दिसंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बुधवार को साइबर कैफे पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भीड़ लगी रही। आवेदकाे को भूख-प्यास की भी चिंता नहीं थी।
जहां कनेक्टिविटी की समस्या बैंक में ई-चालान जमा करने में रही। वहीं, आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में रही। शिक्षा विभाग की वेबसाइट ज्यादा लोड के चलते बार-बार हैंक हो रही थी। जिससे आवेदनों में काफी समय लग रहा था। आवेदकों को ई-चालान जमा करने के बाद 24 घंटे बाद आवेदन फार्म के लिए आवेदन किया जाएगा। एक-एक आवेदक 10-15 जनपदों में आवेदन कर रहा है। यह प्रक्रिया पूरे उत्तर प्रदेश में चल रही है। इसके कारण बेसिक विभाग की वेबसाइट ज्यादा लोडिंग के चलते बार-बार हैंग होने लगी हैं। वेबसाइट के बार-बार हैंग होने से काफी आवेदकों के आवेदन फार्म कम्पलीट नहीं हो पाए। ज्ञात हो कि शासन ने प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में 72800 शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।
news source-amar ujala 27/12/2012

No comments: