Pages

Labels

Tuesday, March 27, 2012

up board exam- प्रदेश में नकलविहीन परीक्षा के दावों की पोल खोल दी है।

हरदोई व कुशीनगर से सबसे ज्यादा नकल की शिकायतें
लखनऊ, 26 मार्च (जागरण संवाददाता) : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बनाई गई हेल्पलाइन ने प्रदेश में नकलविहीन परीक्षा के दावों की पोल खोल दी है। नकल की सबसे ज्यादा शिकायतें हरदोई, कुशीनगर और इलाहाबाद से की गई हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसकी शिकायत शिक्षा निदेशक से की है। मामले पर तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग भी की गई है। उल्लेखनीय है कि शिक्षक संघ ने इस बार 9616493997 एवं 9616495896 नंबर की हेल्पलाइन शुरू की थी। परीक्षा के दौरान नकल की शिकायत एवं किसी भी अव्यवस्था के लिए हेल्पलाइन 24 घंटे खोली गई। संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्र ने बताया कि प्रदेश में लाखों रुपये की वसूली कर परीक्षार्थियों को नकल कराई जा रही है। प्रदेश में बड़े स्तर पर खुलेआम नकल हो रही है। प्रदेश के 25 जिलों के 119 परीक्षा केंद्रों से नकल की शिकायत की गई है। 25 मार्च तक प्राप्त शिकायतों को शिक्षा निदेशक के समक्ष रखा गया है। मांग की गई है कि नकल माफिया और साठगांठ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। मिली शिकायतें : कुशीनगर से 13, गोंडा 2, महाराजगंज 5, कौशाम्बी 7, सिद्धार्थनगर 4, गोरखपुर 3, देवरिया 4, बस्ती 4, इलाहाबाद 12, प्रतापगढ़ 7, मिर्जापुर 1, वाराणसी 7, झांसी 1, फतेहपुर 2, हरदोई 14, मैनपुरी 4, बरेली 8, कन्नौज 6, औरैया 3, पंचशीलनगर 2, फर्रुखाबाद 5, अलीगढ़ 3, रमाबाईनगर 1, कानपुर नगर 2, उन्नाव 1।  daink jagran 27/3/12