betet- मा. शिक्षक नियुक्ति से हटी रोक, सहरसा की पात्रता परीक्षा रद
पटना : पटना हाईकोर्ट ने सहरसा में माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई पात्रता परीक्षा को रद करते हुए शेष जिलों में नियुक्ति पर लगी रोक हटा ली है। पात्रता परीक्षा पिछले साल 17 फरवरी को हुई थी। अब यहां नए सिरे से परीक्षा होगी। अदालत ने अन्य जिलों में प्रश्नपत्र लीक होने के बाद की गई कार्रवाई के बारे में सरकार से जानकारी मांगी है। अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। न्यायाधीश मिहिर कुमार झा की पीठ ने सोमवार को विल्सन की याचिका पर सुनवाई करते हुए पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर उच्चस्तरीय कमेटी भी गठित करने का निर्देश दिया। इसके लिए शिक्षा विभाग को 30 मार्च तक स्थिति स्पष्ट करनी होगी कि शिकायतें मिलने के बाद क्या कार्रवाई की गई थी? अगली तिथि को यह भी बताना होगा कि उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की गई अथवा नहीं?
पटना : पटना हाईकोर्ट ने सहरसा में माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई पात्रता परीक्षा को रद करते हुए शेष जिलों में नियुक्ति पर लगी रोक हटा ली है। पात्रता परीक्षा पिछले साल 17 फरवरी को हुई थी। अब यहां नए सिरे से परीक्षा होगी। अदालत ने अन्य जिलों में प्रश्नपत्र लीक होने के बाद की गई कार्रवाई के बारे में सरकार से जानकारी मांगी है। अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। न्यायाधीश मिहिर कुमार झा की पीठ ने सोमवार को विल्सन की याचिका पर सुनवाई करते हुए पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर उच्चस्तरीय कमेटी भी गठित करने का निर्देश दिया। इसके लिए शिक्षा विभाग को 30 मार्च तक स्थिति स्पष्ट करनी होगी कि शिकायतें मिलने के बाद क्या कार्रवाई की गई थी? अगली तिथि को यह भी बताना होगा कि उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की गई अथवा नहीं?
news source-dainik jagran
for career notes and news join this page---
https://www.facebook.com/pages/Indian-coaching-institute-for-competitive-exams/123271261129860?ref=hl
for career notes and news join this page---
https://www.facebook.com/pages/Indian-coaching-institute-for-competitive-exams/123271261129860?ref=hl
No comments:
Post a Comment