Pages

Labels

Saturday, June 23, 2012

BETET-मा. विद्यालयों में नियुक्त होंगे 20 हजार शिक्षक

BETET-मा. विद्यालयों में नियुक्त होंगे 20 हजार शिक्षक
समीक्षा बैठक शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक के दौरान केंद्रीय अपर सचिव को बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में एक माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की जाएगी। राज्य में कुल 8442 पंचायत हैं। वर्तमान में 4 हजार माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं, जबकि 4 हजार और माध्यमिक विद्यालय की आवश्यकता है। श्रीमती स्वरूप ने राज्य सरकार से आरटीइ के आलोक में तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने जानना चाहा कि आरटीइ के हिसाब से राज्य में और कितने शिक्षक तथा स्कूलों में कमरों की आवश्यकता है? उन्होंने प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में जितने मिडिल स्कूल माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित किये गये हैं, उन विद्यालयों के भवन निर्माण और अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक राहुल सिंह समेत सभी निदेशालयों के निदेशक भी मौजूद थे।
source-dainik jagran 23/6/12