प्रारंभिक शिक्षक के लिए आवेदन एक अगस्त से
जागरण ब्यूरो, पटना
राज्य सरकार ने शिक्षक नियोजन नियमावली में संशोधन के साथ ही नियोजन के संबंध में समयबद्ध कार्यक्रम तय कर दिया है। शिक्षा विभाग के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजन के लिए एक अगस्त से आवेदन लिया जाएगा। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गयी है। चयनित शिक्षकों को 21 से 23 नवंबर तक नियोजन पत्र जारी कर दिया जाएगा।
इधर शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वालों को 15 जुलाई के बाद प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे।। शैक्षणिक योग्यता के अंक पत्र और शिक्षक पात्रता परीक्षा में हासिल अंक मिलाकर मेधा सूची का निर्माण होगा। 23 जुलाई को सभी नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। चयन संबंधी पहली सूची 22 सितंबर और अंतिम सूची 16 अक्टूबर को जारी होगी। इस बीच 9 से 15 जुलाई के बीच नियोजनकर्मियों को ट्रेनिंग मिलेगी। 21 जुलाई तक रोस्टर का काम पूरा कर लिया जाएगा। कक्षा एक से कक्षा पांच तथा कक्षा छह से कक्षा आठ के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। news source-dainik jagran 28/6/12