Pages

Labels

Saturday, June 23, 2012

BETET-सवा लाख शिक्षकों की प्रारंभिक विद्यालयों में होगी(7 अगस्त को सभी नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक नियोजन के लिए सूचना जारी करेगी)

BETET- राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सवा लाख शिक्षकों की बहाली होगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल हुए अभ्यर्थियों के आवेदन आगामी 8 अगस्त से सभी नियोजन इकाइयों में जमा होंगे, जो 8 सितम्बर तक लिये जायेंगे।
बहाली निकाय प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली-2012 की कंडिका-17 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने शिक्षक नियोजन संबंधी शिड्यूल तैयार किया है। उन्होंने बताया कि 30 जून तक जिलों द्वारा नियोजन इकाईवार रिक्त पदों एवं आवश्यक अतिरिक्त पदों की गणना सुनिश्चित कर ली जाएगी। इसके बाद सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को शिक्षक नियोजन संबंधी राज्यस्तरीय प्रशिक्षण आगामी 6 जुलाई को पटना में दिया जाएगा। 9 से 21 जुलाई तक नियोजन से जुड़े कर्मचारियों को जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। नियोजन मार्गदर्शिका के मुताबिक आगामी 7 अगस्त को सभी नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक नियोजन के लिए सूचना जारी करेगी। 9 से 24 सितम्बर तक अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। 3 अक्टूबर को मेधा सूची का नियोजन समिति से अनुमोदन होगा और 6 अक्टूबर को उस मेधा सूची को सार्वजनिक किया जाएगा। 8 से 22 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों से आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद 31 अक्टूबर तक आपत्तियों का निराकरण होगा और 5 नवम्बर को संशोधित मेधा सूची को प्रकाशित किया जाएगा। 9 से 17 नवम्बर तक मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 30 नवम्बर तक जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन होगा। 3 दिसम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची को सार्वजनिक किया जाएगा।
SOURCE-dainik jagran 23/6/12