Pages

Labels

Wednesday, February 27, 2013

UPTET-सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सुनवाई चार को

UPTET-सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सुनवाई चार को
Updated on: Wed, 27 Feb 2013 08:26 PM (IST)
इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में 72,825 प्रशिक्षु सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को बढ़ाते हुए अगली सुनवाई की तिथि चार मार्च नियत की है। बुधवार को अदालत ने राज्य सरकार द्वारा दाखिल जवाब पर अपीलार्थी को रिज्वाइन्डर दाखिल करने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुशील हरकौली व न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की खंडपीठ ने दिया। मालूम हो कि टीईटी परिणाम की मेरिट को सहायक अध्यापक भर्ती में अर्हता मानने की मांग को लेकर विशेष अपील दाखिल की गई है। इसमें एकल न्यायाधीश के 16 जनवरी 2013 के आदेश को चुनौती दी गयी है। न्यायालय ने पूर्व में भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक जारी रखने का भी निर्देश दिया है। news source-jagran .com

Monday, February 25, 2013

UP PARTTIME TEACHERS RECRUTMENT- अशंकालिक अनुदेशकों की भर्ती के सम्‍बन्‍ध में आवेदन ऑनलाइन जारी कर दिये गये है।


UP PARTTIME TEACHERS RECRUTMENT- अशंकालिक अनुदेशकों की भर्ती के सम्‍बन्‍ध में आवेदन ऑनलाइन जारी कर दिये गये है। note- for more information & details log on http://upbasiceduparishad.gov.in/ , it is official web of this form


Step-1

आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

आवेदक ऑनलाइन आवेदन को ध्यानपूर्वक भरें,सेव होने के उपरान्त कोई भी प्रविष्टि किसी भी अवस्था/स्तर पर परिवर्तित नही होगी।
Step-2

आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें

अंतिम तिथि 18/03/2013
Step-3

आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें

अंतिम तिथि 20/03/2013


Step-4

आवेदन शुल्क जमा करना

अंतिम तिथि 21/03/2013
Step-5

ऑनलाइन आवेदन करें

अंतिम तिथि 23/03/2013
Step-6

अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें


Step-7

रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट करें



अशंकालिक अनुदेशकों की भर्ती के सम्‍बन्‍ध में आवेदन ऑनलाइन जारी कर दिये गये है।• विज्ञापन सम्‍बन्‍धी कार्यवाही दि0 25-फरवरी-2013 को ही की जानी है। राज्‍य परियोजना निदेशक द्वारा जारी आदेश के क्रम में आवेदन ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि 23-मार्च -2013 है। समस्‍त दिशा निर्देश की जानकारी बेवसाइट - http://upbasiceduparishad.gov.in/


Sunday, February 24, 2013

निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा होने वाली अशंकालिक अनुदेशकों की भर्ती के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है।

निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा होने वाली अशंकालिक अनुदेशकों की भर्ती के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है।

• विज्ञापन सम्‍बन्‍धी कार्यवाही दि0 25-फरवरी-2013 को ही की जानी है। राज्‍य परियोजना निदेशक द्वारा जारी आदेश के क्रम में आवेदन ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि 23-मार्च -2013 है। समस्‍त दिशा निर्देश की जानकारी बेवसाइट - http://upbasiceduparishad.gov.in/ पर दी जायेगी। जिस पर चयन प्रक्रिया, शासनादेश, शैक्षिक अर्हता, आयु, आरक्षण, आवेदन शुल्‍क आदि की जानकारी उपलब्‍ध कराई जायेगी

BETET- highschool teacher ko niyojanpatra 27 feb,2013 se bhejana chalu kiya jayenga.

BETET- highschool teacher ko niyojanpatra 27 feb,2013 se bhejana chalu kiya jayenga.
              middle school (6 to 8) ke liye nagar ke liye niyojanpatra 12 march, block ke liye 15 march se  
              niyojanpatra bheja jayenga        .
               
               primary school ke teacher ke liye nagar ka 12 march se ,block ke liye 15 march se aur

               panchayat  teacher ke liye 18 march se niyojan patra bhejana chaloo kiya jayenga.
               note-niyojan patra ka vitaran 3 charano me kiya jayenga,phir bhi seat khali rahenga to use
               pharne par dubara socha jayenga,candidate ko 30 dino ke andar mool praman patro ke
                sath jana honga.
                abhi  10+2 teacher(pgt) ke tet pass logo ke liye bahali ka koi suchana nahi hai.

UPSEE- गौतम बुद्घ प्राविधिक विश्वविद्यालय ने इसके परिणाम एवं काउंसलिंग का भी प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया

UPSEE- गौतम बुद्घ प्राविधिक विश्वविद्यालय ने इसके परिणाम एवं काउंसलिंग का भी प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया
राज्य प्रवेश परीक्षा का शैक्षिक कैलेंडर जारी
लखनऊ : गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय ने शनिवार को राज्य प्रवेश परीक्षा का शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें परीक्षा फार्म जमा करने से लेकर काउंसिलिंग करने तक का समय तय कर दिया गया। यह जानकारी जीबीटीयू के कुलसचिव यूएस तोमर ने दी। राज्य प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने प्रक्रिया 25 फरवरी से 24 मार्च तक होगी। इसमें अभ्यर्थी ऑनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में होगी। जिसमें 20, 21 एवं 27 अप्रैल निर्धारित है। परीक्षा परिणाम 30 मई को घोषित होगा। सीटों के आवंटन हेतु प्रथम काउंसिलिंग 20 जुलाई को होगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 30 जुलाई को होगी। सत्र की शुरुआत एक अगस्त से होगी। इसके बाद बची हुई सीटों पर आवेदन 15 अगस्त तक हो सकेगा।

CMAT-(mba entrance)सीमैट में अब देना होगा 'इमोशनल टेस्ट'


CMAT-(mba entrance)सीमैट में अब देना होगा 'इमोशनल टेस्ट'

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रबंधन संस्थानों में कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) से दाखिला लेने की चाह रखने वालों के भावनात्मक पक्षों की भी अब जांच होगी। उन्हें मैनेजमेंट के साथ अब इमोशन टेस्ट भी देना होगा। इसका उद्देश्य भावनात्मक परिस्थितियों में उम्मीदवार के फैसला लेने की क्षमता को जांचना है। सूत्रों के मुताबिक ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीई) ने सीमैट में भावनात्मक सेक्शन को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

Saturday, February 23, 2013

UPTET-•जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने जारी होगा विज्ञापन

UPTET-जूनियर टीईटी अभ्यर्थियों की खुली किस्मत!
•जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने जारी होगा विज्ञापन
•बेसिक शिक्षा परिषद ने की तैयारी, टीईटी सफल अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन
•इलाहाबाद। जूनियर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों की किस्मत खुलने वाली है। प्रदेश सरकार जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त 28 हजार पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। आवेदन जूनियर टीईटी सफल अभ्यर्थी ही कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने भर्ती का खाका तैयार कर शासन को भेज दिया है। भर्ती विज्ञापन इसी महीने जारी होने की उम्मीद है।

Monday, February 18, 2013

BETET-टीइटी-एसटीइटी अंक पर बनेगी मेधा सूची!

BETET-टीइटी-एसटीइटी अंक पर बनेगी मेधा सूची!
पटना अगली बार से शिक्षक नियोजन में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी व एसटीइटी) के प्राप्तांक के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी. इसके लिए शिक्षकनियोजन नियमावली में संशोधन कियाजायेगा. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इसे लेकर गंभीरता से मंथन कर रहे हैं. जल्द ही नियमावली में संशोधन का प्रस्तावतैयार होगा. इसके बाद कैबिनेट से स्वीकृति ली जायेगी.
वर्तमान नियमावली के अनुसार मैट्रिक, इंटर,स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधारपर मेधा सूची बनती है. नियमावली में संशोधन के बाद मैट्रिक, इंटर, स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची नहीं बनेगी. टीइटी व एसटीइटी में जिस अभ्यर्थी के अधिक अंक होंगे, वही मेधा सूची की वरीयता सूची मेंऊपर होगा. अक्तूबर-नवंबर में होनेवाली टीइटी में नये नियम लागू होंगे.
news source-prabhat khabar

Sunday, February 17, 2013

SBI PO EXAM 2013

एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा 2013

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ (Probationary Officers) के पद की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन प्रारूप के माध्यम से 23 फरवरी 2013 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियां:
• ऑनलाइन नामांकन करने की तिथि: 30 जनवरी 2013 से 23 फरवरी 2013
• ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि: 30 जनवरी 2013 से 23 फरवरी 2013
• आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (ऑफलाइन): 01 फरवरी 2013 से 28 फरवरी 2013
• लिखित परीक्षा की तिथि: 28 अप्रैल 2013
रिक्तियों का विवरण:
पदों की संख्या: 1500
पद का नाम: पीओ (Probationary Officers)
शैक्षिक योग्यता:
अनिवार्य योग्यता: उम्मीदवार केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए.
आयु: 01 जनवरी 2013 को अभ्यर्थी की आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा.

UPTET-41,307 अनुदेशक की नियुक्ति(प्रदेश स्तर पर 25 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन)

UPTET-41,307 अनुदेशक की नियुक्ति(प्रदेश स्तर पर 25 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन)

anedesk bharti se sambandit log apna apna confusion dur kar le jo dur nahi honga wah 25 ko sapast ho jayenga

कौन होंगे पात्र
वर्तमान शैक्षिक सत्र 2012-13 में अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2013 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट। विकलांगों की उच्चतर आयु सीमा 15 वर्ष अधिक मान्य। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी छूट का प्रावधान।
शैक्षिक अर्हता
1- कला शिक्षा - इंटरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बीए/ ड्राइंग व पेंटिंग के साथ बीए/इंटरमीडिएट के साथ किसी विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त कला में विशेष उपाधि/डिप्लोमा

2- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा - स्नातक व प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्वविद्यालय द्वारा व्यायाम शिक्षा में हासिल उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्षक अन्य योग्यता

3- कार्यशिक्षा : इसमें चार विषय (कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प व संबंधित कला, उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि) होंगे। कम्प्यूटर शिक्षा व गृहशिल्प-संबंधित कला केलिए 35-35 प्रतिशत तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि विषय के लिए 15-15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार चयनित होंगे।

कप्यूटर शिक्षा के लिए योग्यता - बीएससी इन कम्प्यूटर साइंस या बीसीए या डोएक से ए सर्टिफिकेट

गृहशिल्प एवं संबंधित कला - गृह विज्ञान/गृह अर्थशास्त्र/ घरेलू विज्ञान/ गृहकला में स्नातक

उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण - बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा

कृषि शिक्षा : बीएससी कृषि

UPTET-sirkar ka 20 ko jamkar beijati hone wala hai,unko in sawalo ka jawab allahabad high court medena hai

UPTET-sarkar ka 20 ko jamkar beijati hone wala hai,unko in sawalo ka jawab  allahabad high court medena hai




Saturday, February 16, 2013

‎UPTET-41,307 अनुदेशक की नियुक्ति का रास्ता साफ

‎UPTET-41,307  अनुदेशक की नियुक्ति का रास्ता साफ

प्रदेश स्तर पर 25 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन

23 मार्च तक भरा जाएगाऑनलाइन आवेदन

10 मई को काउंसिलिंग, एक जुलाई को नियुक्ति

13769 परिषदीय विालयों में भर्ती होंगे अनुदेशक

Friday, February 15, 2013

teacher job-DSSSB Recruitment 2013 :



DSSSB Recruitment 2013 :

Name of the Organization Delhi Subordinate Services Selection Board ( DSSSB )

Post Name Various

No. of post 3758

Application Fees Rs 110/-

Last Date for Application 20 th March, 2013

Further details about posts are as given:

Posts Name No. of posts

Special Education Teacher 927

Librarian 382

Assistant Teacher

(Nursery)

445

TGTs (English, Maths,

Natural Science, Social

Science & MIL)

381

UPTET-USMANI NE APNI JANCH ME KAHA THA KI TET ME DHANDHALI HUAA HAI



UPTET-USMANI NE APNI JANCH ME KAHA THA KI TET ME DHANDHALI HUAA HAI


news source-hindustan 15/01/2013
bas mai ek sabd kahana chata hu agar govt ise sabit bhi kar degi to tet rad honga,par yesa sambhawana kam hai kyoki usmani ki report me 5 % hi dhandli dikhaya gaya hai wo bhi fluied ko lekar,usme se kai bacho ne omr me subah ka omr sham ke karan lagaya tha,yah news paper me bhi tha,so tet rad nahi honga.

UPTET-‎12 हजार शिक्षकों की और भर्ती

UPTET-‎12 हजार शिक्षकों की और भर्ती

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 12 हजार और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा कर टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले ही पात्र होंगे। शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे।

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 12 हजार और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण पूरा कर टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले ही पात्र होंगे। शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया आवेदन करने वालों के लिए कोई मेरिट नहीं जारी होगी, केवल उनके प्रमाण पत्रों की जांच के बाद सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दे दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव कार्यालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस माह के अंत तक विज्ञापन निकालकर ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी है

प्रदेश में पहले बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी करने वालों को प्रशिक्षण के बाद प्राथमिक स्कूलों में सीधे सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दे दी जाती थी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद शिक्षक बनने के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश में वर्ष 2004 से 2010 के न्यायालय आदेश या फिर देर से बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की भर्ती के लिए दो माह पहले 9,770 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था। मगर मात्र 3,500 पदों को ही भरा जा सका। इसमें से 6,270 पद खाली रह गए। इसके अलावा बीटीसी 2010 बैच के करीब 9,000 प्रशिक्षार्थियों का वर्ष 2012 में प्रशिक्षण पूरा हुआ हुआ है।
news source-amar ujala

Thursday, February 14, 2013

BETET- उर्दू शिक्षक बहाली को जून में परीक्षा

BETET- उर्दू शिक्षक बहाली को जून में परीक्षा
पटना : सूबे में उर्दू शिक्षक पद के अभ्यर्थियों के लिए यह खबर दोहरी खुशी लेकर आई है। राज्य सरकार ने उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में इंटरमीडिएट में 100 अंकों की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। नए प्रावधान के मुताबिक जो भी अभ्यर्थी इंटरमीडिएट में 50 अंकों के उर्दू विषय रखकर परीक्षा पास किया हो वो भी विशेष उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकेगा। आगामी 15 जून से 15 जुलाई के बीच विशेष उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तिथि घोषित की गई है। खास बात यह कि इस परीक्षा में प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका मुहैया कराया गया है। शिक्षा विभाग के इस फैसले से समाज के हर वर्ग के उन अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा, जो उर्दू विषय को लेकर इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वैसे भी राज्य सरकार की नीति के तहत प्रदेश के प्रत्येक प्रारंभिक विद्यालय में कम से कम एक उर्दू शिक्षक अनिवार्य रूप से नियुक्त किए जाएंगे।news source-dainik jagran

BETET-द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से

BETET-द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से
द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से  पटना : राज्य सरकार ने द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा आगामी 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच संचालित होगी। इस परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शामिल होंगे क्योंकि प्रशिक्षित अभ्यर्थियों से ही शिक्षकों की आवश्यकता पूरी हो जाएगी। द्वितीय टीईटी होने के बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तिथि घोषित की जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिक आयुसीमा में छूट देने का निर्णय लिया है।अभ्यर्थियों को उम्रसीमा में कितनी छूट मिलेगी, इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि टीचर्स ट्रेनिंग की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी को टीईटी में शामिल किया जाए या नहीं। नियुक्ति की उम्र और टीईटी में शामिल होने की न्यूनतम आयुसीमा अलग-अलग निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। विशेष उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की जिम्मेवारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौंपी गई है। दोनों परीक्षा में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की कोई भागीदारी नहीं होगी। परीक्षा संबंधी गाइडलाइन बनाने से लेकर परीक्षा फार्म भराने, परीक्षा संचालित करने और रिजल्ट घोषित करने की पूरी जिम्मेवारी बिहार बोर्ड को सौंपी गई है।

UPTET-कैसे तय कर लिया टीईटी में हुई धांधली - हाईकोर्ट(next date of hearing(upprt stay) is 20/02/2013

UPTET-कैसे तय कर लिया टीईटी में हुई धांधली - हाईकोर्ट(next date of hearing(upprt stay) is 20/02/2013
 इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 फरवरी को होगी।
इलाहाबाद (ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित टीईटी परीक्षा में धंाधली की शिकायतों पर गठित उच्चस्तरीय कमेटी की भूमिका पर हाईकोर्ट ने सवाल खड़े किए हैं। मंगलवार को इस मसले पर हुई सुनवाई में जस्टिस सुशील हरकौली व जस्टिस मनोज मिश्र की खंडपीठ ने जानना चाहा कि क्या हाईपावर कमेटी ने टीईटी में हुए घोटाले की जांच रिपोर्ट तैयार करते समय अपने मस्तिष्क का उपयोग कर मामले की तार्किक समीक्षा की है

Friday, February 8, 2013

BETET-‎'शिक्षक नियोजन में बरतें पूरी पारदर्शिता'


BETET-‎'शिक्षक नियोजन में बरतें पूरी पारदर्शिता'

जागरण ब्यूरो, पटना : शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्यस्तरीय बैठक में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन में अंतिम मेधा सूची का अनुमोदन, प्रकाशन और नियुक्ति पत्र बांटने से पहले जिला शिक्षा अधिकारियों को खूब पाठ पढ़ाया। कहा गया-'शिक्षक नियोजन में पूरी पारदर्शिता बरतें। नियुक्ति पत्र देने से पहले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करे।' इसके लिए विभाग की ओर से शिक्षक नियोजन

Thursday, February 7, 2013

UPBEd. 2013 entrance- ONLINE APPLICATION FORM FOR JOINT ENTRANCE EXAMNATION UP.BEd - 2013

UPBEd. 2013-ONLINE APPLICATION FORM FOR JOINT ENTRANCE EXAMNATION UP.BEd - 2013
Importants Dates
Date of Commencement of Candidate Registration: 10-02-2013
Last Date of Candidate Registration: 10-03-2013
Last Date of Submit Application Form: 13-03-2013
Last Date for Reprint Complete Application Form: 13-03-2013
Offline Fee Payment (CBS): 12-03-2013
exam date-24/04/2013
For any further information, please contact University Conducting Examination .
for more details log on www.upbed.nic.in
for information brochure click hereclick

batch only for  BEd entrance(25 feb,2013)- by k.k.ojha(ctet100,uptet 122&118,betet 111,mat 620 &622 and many competitive exams qualified)
only in ballia branch
for registration email on uptetexamnews000@gmail.com

Wednesday, February 6, 2013

UPTET-next hearing date of upprt stay is 12/02/2013

UPTET-next hearing date of upprt stay is 12/02/2013
CAUSE LIST ALLAHABAD
Pending
Special Appeal : 150 of 2013 [Allahabad]
Petitioner:NAVIN SRIVASTAVA AND OTHERS
Respondent:STATE OF U.P. AND OTHERS
Counsel (Pet.):ABHISHEK SRIVASTAVA
Counsel (Res.):C.S.C.
Category:Special Appeals Special Appeals-Against Final Order Of Single Judge In Writ Petition
Date of Filing:29/01/2013
Last Listed on:04/02/2013 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):12/02/2013


This is not an authentic/certified copy of the information regarding status of a case. Authentic/certified information may be obtained under Chapter VIII Rule 30 of Allahabad High Court Rules. Mistake, if any, may be brought to the notice of OSD (Computer).
Cause List


12/02/2013 AT 10.00 A.M.

UPTET-शिक्षक भर्ती : कोर्ट में पेश होगी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट

UPTET-शिक्षक भर्ती : कोर्ट में पेश होगी उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु अध्यापकों की भर्ती पर हाई कोर्ट की रोक के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की जांच रिपोर्ट को अदालत के समक्ष प्रस्तुत करेगा। विभाग 11 को प्रति शपथपत्र के माध्यम से यह रिपोर्ट अदालत के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी में जुट गया है। हाई
कोर्ट ने सोमवार को एक विशेष अपील की सुनवाई करते हुए अग्रिम आदेश तक शिक्षक भर्ती की चयन
प्रक्रिया को निलंबित रखने का निर्देश दिया है। स्पेशल अपील में कहा गया है कि शिक्षक भर्ती के लिए राज्य सरकार ने 30 नवंबर 2011 के विज्ञापन को रद कर नये विज्ञापन में चयन का मानक व प्रारूप बदल दिया है। इसके लिए सरकार ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 में संशोधन किया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षको की नियुक्ति के लिए
टीईटी को सिर्फ अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा दिया था।राज्य सरकार ने 13 नवंबर 2011को आयोजित हुई टीईटी से महज चार दिन पहले नियमावली में संशोधन कर टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा के साथ चयन का आधार भी मान लिया।
news source- dainik jagran 6/02/2013

Tuesday, February 5, 2013

UPTET-शिक्षकों की भर्ती के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग स्थगित

UPTET-शिक्षकों की भर्ती के लिए शुरू हुई  काउंसिलिंग स्थगित



शिक्षकों की भर्ती के लिए शुरू हुई  काउंसिलिंग स्थगित

Monday, February 4, 2013

UPTET-यूपी में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

UPTET-यूपी में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक
यूपी में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक
उत्तर प्रदेश में 72,825 सहायक
अध्यापकों के चयनऔर
नियुक्ति की प्रक्रिया एक बार फिर
लटक गई है। हाईकोर्ट ने कई
अभ्यर्थियों की विशेष अपीलपर अगले आदेश
तक के लिए काउंसिलिंग और चयन
प्रक्रिया निलंबित कर दी है।

UPTET-HC says-ongoing selection process should remain suspended till 11.02.2013

UPTET-HC says-ongoing selection process should remain suspended till 11.02.2013(stay on uptet prt selection process & counselling)
?Court No. - 33
Case :- SPECIAL APPEAL No. - 150 of 2013 Petitioner :- Navin Srivastava And Others Respondent :- State Of U.P. And Others Petitioner Counsel :- Abhishek Srivastava Respondent Counsel :- C.S.C

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 149 of 2013

Petitioner :- Sujeet Singh And Others

Respondent :- State Of U.P. And Others

Petitioner Counsel :- Navin Kumar Sharma,Shailendra

UPTET-allahabad high court ne basic primary school me teacher bharti prakriya par 11 feb tak rok lagaya

UPTET-allahabad high court ne basic primary school me teacher bharti prakriya par 11 feb tak rok lagaya,stay par ange ka nirnay 11 feb ko agli sunwai ke bad
note-counselling par bhi 11 feb tak rok


Saturday, February 2, 2013

UPTET-41,307 पदों के लिएअनुदेशकों की भर्ती का शासनादेश जारी

UPTET-41,307 पदों के लिएअनुदेशकों की भर्ती का शासनादेश जारी
25 को विज्ञापन, 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कार्य शिक्षा की पढ़ाई के लिए 41,307 अनुदेशकों (अंशकालिक) की भर्ती होगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए 25 फरवरी को जिलास्तर पर विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती और प्रशिक्षण प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर अनुदेशकों को नए शिक्षा सत्र के पहले दिन एक जुलाई को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा।

UPTET-शुरू होने से पहले ही टीईटी भर्ती विवादों में

UPTET-शुरू होने से पहले ही टीईटी भर्ती विवादों में
बैक डोर से भर्ती की आशंका, कहां गई 1554 सीटें
लखीमपुर खीरी। जिले में टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को प्रशिक्षु अध्यापक बनाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विवादों में फंस गई है। 6200 प्रशिक्षु अध्यापकों की भर्ती के बजाय शासन के निर्देशों को अनसुना करते हुए महज 4646 पदों की काउंसिलिंग के लिए विज्ञप्ति दी गई है, उसमें भी तमाम त्रुटियाें ने जिला स्तरीय भर्ती कमेटी की विश्वनीयता पर सवाल खडे़ कर दिए हैं।