Pages

Labels

Thursday, January 31, 2013

UPTET-uptet cutoff merit and rejection list

UPTET-uptet cutoff merit and rejection list
1-maharajganj

2-sonbhadra-

3-sidharathnagar

4

UPTET- tet cutoff merit and rejection list for LAKHIMPUR KHERI district

UPTET- tet cutoff merit and rejection list for LAKHIMPUR KHERI  district

BETET-प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है

BETET-प्रारंभिक व  माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन में प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है
पटना : सूबे में माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन में प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले से 17 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। ऐसे अभ्यर्थियों को अब काउंसिलिंग की खातिर नियोजन इकाइयों में दौड़ लगाना नहीं पड़ेगा। अंतिम मेधा सूची के अनुमोदन के बाद आगामी 27 फरवरी से सीधे नियुक्ति पत्र चयनित शिक्षकों को दिया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार ने मंगलवार को सवा लाख प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसिलिंग की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था।

UPTET-एक बार चूके तो नहीं मिलेगा मौका

UPTET-एक बार चूके तो नहीं मिलेगा मौका
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका मिलेगा। अगर अभ्यर्थी दिए गए समय के अनुसार काउंसिलिंग के लिए नहीं पहुंचे तो दुबारा मौका नहीं मिलेगा। जिले में काउंसिलिंग का दौर विशिष्ट श्रेणी के अभ्यर्थियों से शुरू होगा।
एक हजार पदों के सापेक्ष विशिष्ट श्रेणी के अनंतिम सौ पद घोषित किए गए हैं। इसके लिए तीन सौ अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। चार फरवरी को दृष्टि बाधित विकलांग के 65.16, श्रवण बाधित विकलांग श्रेणी के 63.64, चलन क्रिया विकलांग श्रेणी के 68.14, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 63.42 और भूतपूर्व सैनिकों के 53.53 गुणांक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। पांच जनवरी को अन्य पिछड़े वर्ग के 69.57, अनुसूचित जनजाति के 64.14 और अनुसूचित जाति के 66.42 गुणांक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। पहले चरण का अंतिम दौर छह फरवरी को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के साथ खत्म होगा। इस दिन 71.46 गुणांक तक के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में भाग लेंगे। काउंसिलिंग अंतिम रिक्त पद तक जारी रहेगी।
news source-dainik jagran 31/1/2013

UPTET-BINA TET PASS KISI KI BHI NIUUKTI NAHI KIYA JA SAKTA


UPTET-BINA TET PASS KISI KI BHI NIUUKTI NAHI KIYA JA SAKTA


Wednesday, January 30, 2013

UPTET-sant ravidas nagar uptetcutoff merit


dk;kZy; ftyk csfld f’k{kk vf/kdkjh tuin lar jfonkl uxj Hknksgh
i=kad% ifj"kn@ 2957&59     @2012&13        fnukad  29 tuojh 2013

foKfIr
m0iz0 csfld f’k{kk ifj"kn ds v/khu lapkfyr izkFkfed fo|ky;ksa esa izf’k{kq f’k{kdksa ds fu;qfDr ds lEcU/k esa fuxZr 'kklukns’k la[;k &3348@79&5&2012&14¼10½@2010 fnukad 05 fnlEcj 2012 ds vuqØe esa tuin lar jfonkl uxj Hknksgh gsrq dqy fu/kkZfjr 800 inksa gsrq] fo’ks"k vkj{k.k ls fHkUu vH;fFkZ;ksa ds leku ,oa fo’ks"k vkj{k.k j[kus okys vH;fFkZ;ksa ds] 03 xquk vH;fFkZ;ksa dh tk¡p lwph fuxZr dh tk jgh gSA izf’k{kq f’k{kdksa ds p;u@fu;qfDr gsrq fuxZr dV vkQ esfjV]tk¡p lwph] dkmfUlfyax lEcU/kh funsZ’k vkfn dk fooj.k http://tuin.nic.in/ ij fDyd djds ns[kh tk ldrh gSA tk¡p lwph esa lfEefyr vH;FkhZ fuEu fooj.kkuqlkj ewy vfHkys[kksa ds tk¡p gsrq izkr% 10 cts mifLFkr gksuk lqfuf’pr djsaA

oxZ@Js.kh
dV vkQ esfjV
dkmfUlfyax frfFk
dkmfUlfyax LFky
fo’ks"k vkj{k.k ls fHkUu&



lkekU; tkfr
69.82
04 rFkk 05 Qjojh 2013
Mk;V la0j0u Hknksgh
vuqlwfpr tkfr
64.37
06 Qjojh 2013
Mk;V la0j0u Hknksgh
vuqlwfpr tutkfr
63.04
06 Qjojh 2013
Mk;V la0j0u Hknksgh
vU; fiNM+h tkfr
68.27
07 rFkk 08 Qjojh 2013
Mk;V la0j0u Hknksgh
fo’ks"k vkj{k.k&



1-     n`f"Vckf/kr fodykax
64.05
09 Qjojh 2013
Mk;V la0j0u Hknksgh
2-     Jo.k ckf/kr fodykx
63.10
09 Qjojh 2013
Mk;V la0j0u Hknksgh
3-     pyufØ;k fodykax
67
09 Qjojh 2013
Mk;V la0j0u Hknksgh
4-     Lo0 la0 ls0 vkfJr
64.24
09 Qjojh 2013
Mk;V la0j0u Hknksgh
5-     HkwriwoZ lSfud
52.28
09 Qjojh 2013
Mk;V la0j0u Hknksgh

uksV%&
1& fuxZr tk¡p lwph esa lfEefyr gksus ek= ls vH;FkhZ }kjk p;u@fu;qfDr dk nkok ugha fd;k tk ldrkA
2& fu/kkZfjr frfFk ,oa LFkku ij mifLFkr u gksus dh n’kk esa p;u@fu;qfDr esa lfEefyr fd;k tkuk laHko ugh gksxk rFkk blds fy, vH;FkhZ Lo;a ftEesnkj gksaxsA
3& ,sls vH;FkhZ tks dfri; dkj.kksa ls vufUre p;u lwph esa LFkku ugha ikrs gaS os fnukad 11-02-2013 dks vius ewy vfHkys[k v/kksgLrk{kjh ds dk;Zky; ls okil ys ysaA
4& dkmfUlfyax gsrq lE;d funsZ’k osclkbV http://upbasiceduboard.gov.in ,oa http://tuin.nic.in/ ij miyC/k gSA


                                                           ¼LdUn 'kqDy½
lnL; lfpo@ftyk csfld f’k{kk vf/kdkjh
                                                       lar jfonkl uxj Hknksgh





UPTET-UP DIET web address

UPTET- Web Address of UP DIET


Agra Website : http://agra.nic.in/

Aligarh Website : http://aligarh.nic.in/

Allahabad Website : http://allahabad.nic.in/

Ambedkar NagarWebsite : http://ambedkarnagar.nic.in/

Auraiya Website : http://auraya.nic.in/

UPTET-AGRA UPTET CUTOFF MERIT LIST AND REJECTION LIST

UPTET-AGRA UPTET  CUTOFF MERIT LIST AND REJECTION LIST
UPTET-BAGPAT CUTOFF MERIT LIST

UPTET-pratapgarh district uptet cutoff merit and rejection list

UPTET-pratapgarh district uptet cutoff merit and rejection list

UPTET -saharanpur district uptet cutoff merit and rejection list

UPTET -saharanpur district uptet cutoff merit and rejection list

UPTET-UPTET merit cutoff and rejection list of Mirzapur district

UPTET-UPTET  merit cutoff and rejection list of Mirzapur district
UPTET Cut-Off Merit List  ------ http://mirzapur.nic.in/RecentPosts.html

UPTET-UPTET merit cutoff and rejection list of Lalitpur district

UPTET-UPTET merit cutoff and rejection list of Lalitpur district

UPTET-UPTET merit cutoff and rejection list of Jhaansi district

UPTET-UPTET merit cutoff and rejection list of Jhaansi district

UPTET-UPTET merit cutoff and rejection list of SITAPUR district

UPTET-UPTET merit cutoff and rejection list of  SITAPUR district

UPTET-UPTET merit cutoff and rejection list of ALLAHABAD district

UPTET-UPTET merit cutoff and rejection list of ALLAHABAD district

UPTET- uptet merit cutoff and rejection list of azamgarh district

UPTET- uptet merit cutoff and rejection list of azamgarh district

UPTET-आज जारी होगी प्रदेश भर की मेरिट लिस्ट

UPTET-आज जारी होगी प्रदेश भर की मेरिट लिस्ट
आज जारी होगी प्रदेश भर की मेरिट लिस्ट
 इलाहाबाद प्रशिक्षु शिक्षकों के 72825 पदों के लिए पहली मेरिट लिस्ट बुधवार को जारी हो जाएगी। यह मेरिट लिस्ट जिलेवार जारी हो रही है। जबकि कुछ जिलों की मेरिट लिस्ट मंगलवार देर रात ही जारी होने की सूचना है। जिलेवार मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी। काउंसिलिंग की शुरुआत चार फरवरी से की जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार तकनीकी का व्यापक पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत अभ्यर्थी खुद अपने फार्म भरे और जिलेवार अपनी मेरिट देख सकते हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वर्ग के अभ्यर्थियों की भी लिस्ट जारी की जा चुकी है।
news source-dainik jagran 30/01/2013
news source-amar ujala 30/01/2013

Monday, January 28, 2013

UPTET-टीईटी : 31 तक जमा कर सकेंगे आवेदन

UPTET-टीईटी : 31 तक जमा कर सकेंगे आवेदन
टीईटी : 31 तक जमा कर सकेंगे आवेदन
- विभाग की वेबसाइट बंद होने की वजह क्या थी : हाईकोर्ट
 इलाहाबाद : हाई कोर्ट ने वर्ष 2011 के विज्ञापन के तहत आवेदन कर चुके टीईटी प्रशिक्षुओं, जिनकी आयु कम या ज्यादा हो गई है को आवेदन जमा करने का अवसर प्रदान किया है।

UPTET-शिक्षक भर्ती में आरक्षितों का रहेगा दबदबा, बेसिक शिक्षा परिषद ने भेजा पदों के बंटवारे का ब्यौरा सामान्य वर्ग को महज 26 हजार पद

UPTET-शिक्षक भर्ती में आरक्षितों का रहेगा दबदबा, बेसिक शिक्षा परिषद ने भेजा पदों के बंटवारे का ब्यौरा
सामान्य वर्ग को महज 26 हजार पद
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षक भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की राह बहुत कठिन है। भर्ती भले ही 72,825 पदों पर होे रही हो लेकिन सामान्य वर्ग के खाते में केवल 26 हजार सीटें ही आएंगी। सबसे ज्यादा सीटें आरक्षित वर्ग के खाते में जाएंगी।

Sunday, January 27, 2013

BETET- प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियोजन पत्र मध्य मार्च तक मिलेगा

BETET- प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियोजन पत्र मध्य मार्च तक मिलेगा
पटना, राज्य में चल रही शिक्षक नियुक्ति के तहत प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियोजन पत्र मध्य मार्च तक मिलेगा. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति की शिड्यूल पर मंथन शुरू कर दिया है. जल्द ही शिड्यूल जारी किया जायेगा.
औपबंधिक मेधा

Friday, January 25, 2013

UPTET-शिक्षक भर्ती में कटऑफ भेजने की प्रक्रिया आज से

UPTET-शिक्षक भर्ती में कटऑफ भेजने की प्रक्रिया आज से
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलों में कटऑफ भेजने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू करने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी इसके आधार पर विज्ञापन प्रकाशित करते हुए मेरिट में आने वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने गुरुवार को काउंसलिंग के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिया है। इसके अलावा टीईटी में 55 फीसदी अंक पाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को पात्र मानते हुए उनकी सूची भी जारी कर दी गई है।
प्रदेश में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की होने वाली भर्ती के लिए रैंक जारी की जा चुकी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने गुणांक के आधार पर कटऑफ तय कर लिया है। इसे जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू करने की योजना है। जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इसे कब चस्पा किया जाएगा, इस पर फैसला अभी नहीं किया जा सका है। जिलों में कटऑफ भेजे जाने के बाद काउंसलिंग का कार्यक्रम तय किया जाएगा। विभागीय जानकारों की मानें तो कम से कम तीन बार काउंसलिंग की जाएगी। पहली काउंसलिंग से रिक्त बचने वाले पदों के लिए दूसरी और तीसरी काउंसलिंग की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि काउंसलिंग में शामिल होने मात्र से नियुक्ति के लिए दावा नहीं किया जा सकेगा। काउंसलिंग में जाने के लिए कोई यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाएगा।
news source-amar ujala 25/01/2013

uptet-बीटीसी प्रशिक्षित 9 हजार अभ्यर्थियों पर सरकार मौन

uptet-बीटीसी प्रशिक्षित 9 हजार अभ्यर्थियों पर सरकार मौन
इलाहाबाद। प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति के लिए बीटीसी पास 9 हजार अभ्यर्थियों को सरकार के फैसले का इंतजार है। टीईटी पास बीटीसी 2010 बैच के अभ्यर्थियों ने सरकार की ओर से उनको लेकर बरती जा रही उदासीनता पर चिंता व्यक्त की है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 2012 में बीएड पास करने वाले अभ्यर्थियों को तो शिक्षक भर्ती में शामिल कर लिया गया परंतु टीईटी पास बीटीसी प्रशिक्षितों को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक की नियुक्ति की न्यूनतम आर्हता स्नातक, बीटीसी और टीईटी पास रखी गई है। सरकार की ओर से बीटीसी 2010 का प्रशिक्षण 30 जून 2012 तक पूरा करने को कहा गया था परंतु बीटीसी का परिणाम समय से घोषित नहीं होने से बीटीसी प्रशिक्षु दिसंबर में जारी विज्ञापन में आवेदन नहीं कर सके। इस कारण से वह आवेदन से वंचित रह गए। इस समय प्रदेश भर में 9901 बीटीसी अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार है। इन अभ्यर्थियों का तर्क है कि कोर्ट ने भी नियुक्ति में बीटीसी अभ्यर्थियों को वरीयता देने की बात कही है। बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन देकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उर्दू बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भी सचिव को ज्ञापन सौंपा।
बीएड डिग्री धारकों ने पुतला फूंका
इलाहाबाद। बीएड डिग्री धारी संघर्ष मोर्चा ने कंपनीबाग में एकत्र होकर सुभाष चौराहे तक मार्च निकाला। छात्रों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग की। वहीं शिक्षक आजाद पार्क में हुई बैठक में 2012 में बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को चयन से बाहर रखने की मांग की गई।
news source- amar ujala 25/01/2013

Thursday, January 24, 2013

UPTET-5 DINO ME JARI HONGA CUTOFF (29/01/2013 SE PAHLE)

UPTET-5 DINO ME JARI HONGA CUTOFF (29/01/2013 SE PAHLE)
UPTET-MERIT PAR SAWAL

UPTET-आवेदन स्वीकार न करने पर हाईकोर्ट नाराज

UPTET-आवेदन स्वीकार न करने पर हाईकोर्ट नाराज
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मामला पूछा, आदेश के बावजूद क्यों बंद रही बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट

Wednesday, January 23, 2013

UPTET-नियुक्ति पत्र मिलेगा ऑनलाइन


UPTET-नियुक्ति पत्र मिलेगा ऑनलाइन
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार कोदूर रखने की पुरजोर कवायद में जुटा है। इसके लिए तकनीकि का खुल कर सहारा लिया जा रहा है। परिषद के सचिव संजय सिन्हा के अनुसार चयन समिति द्वारा चयनितों की सूची जारी होते ही परिषद उन पदों को लॉक कर देगा। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वेबसाइट पर जारी हो जाएंगे। इसमें संबंधित जिलों के बीएसए के डिजिटल हस्ताक्षर मौजूद रहेंगे। इन नियुक्तिपत्रों का प्रिंट आउट निकाल कर बीएसए उसे सत्यापित कर जारी कर सकेंगे।इन नियुक्तिपत्रों में विद्यालय का नाम तक अंकित रहेगा।
news source- jagran 23/01/2013

UPTET-मेरिट और पद देख जिले का चयन करें अभ्यर्थी..--बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा


UPTET-मेरिट और पद देख जिले का चयन करें अभ्यर्थी..--बेसिक शिक्षा परिषद  सचिव संजय सिन्हा
 इलाहाबाद : अभ्यर्थी पहले जिलों में रिक्त पदों की संख्या देखें, फिर जिलों की मेरिट सूची में अपना स्थान। जिस जिले में चयन की सर्वाधिक संभावना नजर आ रही हो, उसी जिले की चयन समिति के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करें। यह सलाह बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा की है। उन्होंने चयन को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रबंध करने का दावा किया। उनकी मानें तो बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती फिलहाल कानूनी दांव-पेंच से निकलकर अब अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। कहा कि जिलों में चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों की पहली सूची 12 से 14 फरवरी के बीच जारी हो जाएगी।

UPTET--29 से शुरू होगी काउंसिलिंग, जिले में अपनी सीट लॉक करने पर अन्य जिलों में उसकी सीट खाली हो जाएंगी।

UPTET--29 से शुरू होगी काउंसिलिंग, जिले में अपनी सीट लॉक करने पर अन्य जिलों में उसकी सीट खाली हो जाएंगी
शिक्षक भर्ती
-वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की रैंक
-29 से शुरू होगी काउंसिलिंग
 लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त 72,825 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को जिलों में मेरिट लिस्ट जारी कर दी गईं। 29 जनवरी को काउन्सिलिंग शुरू होने पर सफल अभ्यर्थी जिस जिले में अपनी सीट लॉक करेंगे, अन्य जिलों से उनकी रैंक अपने आप समाप्त हो जाएगी। सीट लॉक करने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा करा लिये जाएंगे।

Tuesday, January 22, 2013

UPTET-COUNSELLING KE LIYE NIRDESH


1-pahle upbasiceduboard.gov.in  par jakar apni ranking report us janpad hetu prapat kare.
2.us janpad me nirdharit date aur samay par upasthit hona sunischit kare 

Monday, January 21, 2013

UPTET-- सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करेगा बेसिक शिक्षा विभाग(मंगलवार22/01/2013 को जिलावार मेरिट लिस्ट जारी )

UPTET--बिना टीईटी बीएड डिग्रीधारकों से आवेदन लेने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करेगा बेसिक शिक्षा विभाग(मंगलवार22/01/2013 को जिलावार मेरिट लिस्ट जारी )

UPTET-बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयो में सहायक अध्यापकों के पद पर चयन हेतु वेरिफिकेशन प्राणाली

UPTET-बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयो में सहायक अध्यापकों के पद पर चयन हेतु वेरिफिकेशन प्राणाली
http://upbasiceduboard.gov.in/
http://upbasiceduboard.gov.in/rank.aspx  --------------check your rank for uptet BEd. pass candidates
http://upbasiceduparishad.gov.in/rank.aspx

UPTET-TET ME 83 AUR 89 NO PANE WALE KO UNHI KE KOTE SE NIYUKTI DENE KI YACHIKA KHARIZ

UPTET-TET ME 83 AUR 89 NUMBER PANE WALO KO UNHI KE KOTE SE BAHALI KARNE KI YACHIKA AAJ ALLAHABAD HC NE KHARIJ KAR DIYA

Case Status - Allahabad
Pending
Writ - A : 3169 of 2013 [Jaunpur]
Petitioner: PAWAN KUMAR SINGH AND ORS.
Respondent: STATE OF U.P.THRU SECY & ORS.
Counsel (Pet.): ARVIND SRIVASTAVA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Service-Writ Petitions Relating To Secondary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing: 17/01/2013

UPTET-High Court order in the matter of Overage candidates

UPTET-High Court order in the matter of Overage candidates

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

A.F.R.
Court No. - 38
Case :- WRIT - A No. - 65811 of 2012
Petitioner :- Ashish Mishra
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Siddharth Khare,Ashok Khare
Respondent Counsel :- C.S.C.,Pankaj Kumar Singh
Connected with
Civil Misc. Writ Petition No.66029 of 2012

UPTET-DIET NAME ,ADDRESS,PHONE NUMBER IN UP


Institutions offering BTC in State Uttar Pradesh



S.NO.
NAME OF INSTITUTION AND ADDRESS
CITY
 
CONTACT INFORMATION
 
RECOGNISED FROM
 
INTAKE
 

1
DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION & TRAINING
SHAHGANJ,
AGRA-282010
AGRA
0562-265080, 2212540
2000
200

2
DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION AND TRAINING,
MADRAK,,
ALIGARH-0
ALIGARH
05722-231825
2007
200

3
DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION & TRAINING
73, M.G. MARG,
ALLAHABAD
ALLAHABAD
0532-2600674
2000
200

Sunday, January 20, 2013

UPTET-विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं

शिक्षक भर्ती में अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें
 इलाहाबाद : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले में बेचैनी बढ़ गई है। विभाग के अधिकारी अदालत के फैसले का अध्ययन किया जा रहा है के सिवाय कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अदालत के निर्देश पर अमल करने के लिए विभाग के पास फैसले की अधिकारिक प्रति मिलने के बाद से 15 दिनों का समय रहेगा। इन पंद्रह दिनों के भीतर विभाग दोबारा अदालत का रुख कर सकता है। इन सबके चलते प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षक मिलने में देरी हो सकती है। 16 जनवरी को अदालत से फैसला आने के बाद से अभ्यर्थियों में कोर्ट के निर्णय को लेकर असमंजस की स्थिति आ गई है। कोर्ट के निर्देश का पालन करने की सूरत में भर्ती प्रक्रिया समय से पूरी करना संभव नहीं होगा।
news source-dainik jagran 20/01/2013

UPTET-शिक्षकों की भर्ती ने भरी सरकार की तिजोरी

UPTET-शिक्षकों की भर्ती ने भरी सरकार की तिजोरी
इलाहाबाद,आम तौर पर कर्मचारियों की नियुक्ति सरकार के लिए आर्थिक रूप से बोझ का सबब बनती है। शिक्षकों की भर्ती का मामला इससे एकदम अलग है। जनगणना से लेकर आर्थिक सर्वेक्षण तक हर काम में इस्तेमाल होने वाले बहुउद्देश्यीय प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रही है। वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया में अब तक करीब 345 करोड़ की भारी भरकम धनराशि प्रदेश सरकार के तिजोरी में पहुंच चुकी है। माना यह जा रहा है कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे बेरोजगार बीएड कुछ ही दिनों में इस खजाने को दोगुना कर देंगे।

UPTET-ABHI AUR BADENGI MUSKILE ,BECHAINI

UPTET-ABHI AUR BADENGI MUSKILE ,BECHAINI
इलाहाबाद : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले में बेचैनी बढ़ गई है।

UPTET-AASAN NAAHI HAI AAWEDAN SULK WAPSI KI PRAKRIYA

UPTET-AASAN NAAHI HAI AAWEDAN SULK WAPSI KI  PRAKRIYA



UPTET- SC PAHUNCHA TET KA VIVAD

UPTET- SC PAHUNCHA TET KA VIVAD

Saturday, January 19, 2013

UPTET-बीएड डिग्री धारकों को बिना टीईटी के ही आवेदन करने की छूट

UPTET-बीएड डिग्री धारकों को बिना टीईटी के ही आवेदन करने की छूट 
इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बीएड डिग्री धारकों को प्राथमिक शिक्षक बनने का अंतिम मौका दिया है। न्यायालय की खंडपीठ ने राज्य सरकार द्वारा बीएड धारकों के लिए टीईटी अनिवार्य करने के प्रावधान को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही वर्तमान में चल रही 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में बीएड धारकों द्वारा आवेदन करने के रास्ते खुल गए हैं। न्यायालय ने इसके लिए राज्य सरकार को तत्काल अधिसूचना जारी करने, इसका प्रदेश के अंदर व बाहर व्यापक प्रचार प्रसार कराने तथा ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कम से कम 15 दिन का समय देने का निर्देश दिया है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के तहत अपने यहां निर्धारित शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों की भारी कमी बताते हुए न्यूनतम योग्यता में छूट देने का अनुरोध किया था। केन्द्र सरकार ने इस क्रम में उन्हें एक जनवरी 2012 तक बीएड धारकों को भी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्य मानने की अनुमति दे दी थी। एक जनवरी 2012 तक चयन न हो पाने के बाद प्रदेश सरकार ने एक बार फिर उक्त समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध के क्रम में केन्द्र सरकार ने समय सीमा को 31 मार्च 2014 तक के लिए बढ़ा दिया था। इसमें कई शर्ते रखीं गईं थीं। इसके अनुसार यह छूट सिर्फ एक ही बार दी जा रही है। मार्च 2014 तक राज्य सरकार को न्यूनतम योग्यता देने वाले संस्थानों की संख्या व क्षमता में इस कदर इजाफा कर लेना है जिससे कि पर्याप्त संख्या में शिक्षक मिल सकें। साथ ही इस छूट के तहत चयनित बीएड डिग्री धारकों को चयन के बाद एनसीटीई द्वारा निर्धारित छह माह का विशेष प्रशिक्षण देना भी अनिवार्य होगा। केन्द्र सरकार के इस निर्देश के क्रम में राज्य सरकार ने पिछले दिनों घोषित 72 हजार रिक्तियों में सिर्फ टीईटी उत्तीर्ण को ही आवेदन करने की अनुमति दी थी। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में अपील की थी। इस अपील पर न्यायालय ने प्राथमिक शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने से इंकार कर दिया है। साथ ही इस बार केन्द्र सरकार द्वारा दी गई छूट के क्रम में बीएड डिग्री धारकों को बिना टीईटी के ही आवेदन करने की छूट दे दी है। इस आदेश से बीएड धारक लाखों छात्रों को प्राथमिक शिक्षक बनने का अंतिम मौका मिल गया है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक शिक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में परिवर्तन हो जाने के चलते अब नए बीएड डिग्री धारक  
news source-dainik jagran 19/01/2013  allahabad addition

UPTET-बीटीसी धारकों को भी टीईटी अनिवार्य

UPTET-बीटीसी धारकों को भी टीईटी अनिवार्य
बीटीसी धारकों को भी टीईटी अनिवार्य
 इलाहाबाद, बीटीसी करें या विशिष्ट बीटीसी। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किए बिना अब प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक या प्रशिक्षु अध्यापक पद पर नियुक्ति नहीं हो सकती। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों की भर्ती में शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता पर अपनी मुहर लगा दी है। न्यायालय ने विशिष्ट बीटीसी व बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की याचिका को खारिज कर दिया है। इस निर्देश ने वर्ष 2004, 2007 व 2008 के विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों, वर्ष 2004 व बाद के बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका दिया है। इस आदेश के बाद नियुक्ति की राह देख रहे उर्दू बीटीसी अभ्यर्थियों को भी निराशा ही हाथ लगी है। इन सभी को भी अब टीईटी उत्तीर्ण होने के बाद ही नौकरी मिल सकेगी। चयन प्रक्रिया व प्रशिक्षण पूरा होने में हुए विलंब का इन सभी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस आदेश का असर एक लाख से अधिक विशिष्ट बीटीसी व बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों पर पड़ेगा। प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया लगातार विवादों में रही है। शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने 1998 में विशिष्ट बीटीसी लांच की थी। 2004 में इस क्रम में 46179 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गईं थीं। इसमें से 33 हजार की नियुक्ति की गई थी। शेष अभ्यर्थियों को टुकड़े टुकड़े में प्रशिक्षण दिया जा सका था। इनमें से बहुतेरों की तैनाती आज तक नहीं हो सकी है। इसी वर्ष दो वर्षीय बीटीसी 2004 के लिए भी आवेदन मांगे गए थे। तमाम अड़चनों के चलते जनवरी 2009 में इनकी पहली बैच का चयन हो सका था। जून 2009 में बीटीसी 2004 की दूसरी बैच ने दाखिला लिया था। इन सभी वर्ष 2011 में अपना पाठ्यक्रम पूरा किया। इसी प्रकार वर्ष 2007 के 50 हजार अभ्यर्थियों, वर्ष 2008 के 28385 अभ्यर्थियों, वर्ष 2006 के उर्दू बीटीसी अभ्यर्थियों आदि इन सभी को सितंबर 2011 में प्रमाणपत्र मिल सका था। यह अभ्यर्थी जब तक उत्तीर्ण होते तब तक प्राथमिक शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता व नियुक्ति के प्रावधान बदल गए थे। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता शिक्षा में प्रमाणपत्र या डिप्लोमा पाठ्यक्रम निर्धारित कर दिया। साथ ही इसी एक्ट के तहत प्राप्त अधिकारों का इस्तेमाल कर एनसीटीई ने 23 अगस्त 2010 को नोटिफिकेशन जारी कर शिक्षा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया। विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी व उर्दू बीटीसी उत्तीर्ण कुछ अभ्यर्थियों को विभिन्न जिलों में नौकरी मिल गई थी जबकि अन्य को नए नियमों का हवाला देते हुए मना कर दिया गया था। इसके खिलाफ दर्जनों याचिकाएं उच्च न्यायालय में दायर की गईं थीं। उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने नवंबर 2011 में इन याचिकाओं को खारिज कर दिया था तथा टीईटी को अनिवार्य घोषित कर दिया था। इसके खिलाफ प्रभाकर सिंह व अन्य समेत दर्जनों ने विशेष अपील दायर की थी। इन सभी का कहना था कि उन्हें एनसीटीई के 23 अगस्त 2010 के नोटिफिकेशन के उपबंध (क्लाज) पांच के तहत छूट दी जानी चाहिए। इस क्लाज में कहा गया है कि जिन राज्यों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई हो वहां टीईटी की अनिवार्यता के प्रावधान लागू नहीं होंगे। वहां एनसीटीई द्वारा निर्धारित वर्ष 2001 के नियमों के तहत नियुक्ति होगी। न्यायमूर्ति अशोक भूषण व न्यायमूर्ति अभिनव उपाध्याय की उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने उनके इस तर्क को खारिज कर दिया। उनका कहना था कि बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी में चयन व प्रशिक्षण न्यूनतम योग्यता हासिल करने के लिए है। इस योग्यता को हासिल करने के बाद वह शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। राज्य में लागू शिक्षक सेवा नियमावली 1981 के तहत प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का प्राधिकारी बीएसए है।
news source-dainik jagran 19/01/2013