Pages

Labels

Tuesday, April 10, 2012

बीटीसी-04 प्रतिनिधि मंडल सचिव से मिला

बीटीसी-04 प्रतिनिधि मंडल सचिव से मिला
लखनऊ, 9 अप्रैल (जागरण संवाददाता) : बीटीसी 2004 के अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा से मिला। प्रदेश के शेष अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी टीईटी के बिना किए जाने की मांग की गई है। सचिव ने अभ्यर्थियों के हित में एक सप्ताह में फैसला देने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बीटीसी बैच 2004 के तकरीबन 10,000 अभ्यर्थी थे। इनमें से 2300 अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों में हो चुकी है। इनकी नियुक्ति के समय अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रभावी नहीं थी, योग्यता केवल बीटीसी ही थी। शेष अभ्यर्थियों की नियुक्ति से पूर्व ही टीईटी को अनिवार्य कर दिया गया। कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद वापस ले लिया गया। नियुक्ति के लिए शेष अभ्यर्थियों ने टीईटी देने से इंकार किया। तभी से मांग की जा रही है कि टीईटी के बिना ही शेष अभ्यर्थियों की भी नियुक्ति की जाए लेकिन बसपा सरकार में इनकी नहीं सुनी गई। अभ्यर्थियों ने अब सपा सरकार में अपनी मांग एक बार फिर उठाई है। सचिव से वार्ता करने के बाद अभ्यर्थियों को उम्मीद की किरण भी दिखाई दी है। dainik jagran 10/4/12