संस्कृत विवि के कुलपति की हत्या की साजिश
वाराणसी, 8 अप्रैल (जाका) : शिक्षा माफियाओं के फर्जीवाड़े में रोड़ा बने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बिंदा प्रसाद मिश्र को रास्ते से हटाने का घिनौना खेल शुरू हो गया है, वह भी उनके खाने में जहर देकर। कुलपति ने स्वयं राजभवन से लगायत पुलिस तक इसकी शिकायत की है। रविवार को चीफ प्रॉक्टर की शिकायत पर पुलिस इसकी जांच में जुट गई है वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने घर में रखे घी के नमूने सील कर जांच के लिए भेज दिया है। कुलपति प्रो.बिंदा ने बताया कि एक पखवारे पहले किसी व्यक्ति का फोन आया था। उसने खाने पीने में सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही कहा कि आपको खाने में स्लो प्वाइजन देने की योजना है। कुलपति के अनुसार इसके बाद दूध पीने पर बेचैनी महसूस होने लगी। इसे देखते हुए दूध पीना छोड़ दिया। घी खाने पर भी बेचैनी, घबराहट व पेट में जलन महसूस होने लगी। दूध के साथ घी भी खाना छोड़ दिया। इसकी जानकारी रसोइयां को नहीं दी। dainik jagran 9/4/12
वाराणसी, 8 अप्रैल (जाका) : शिक्षा माफियाओं के फर्जीवाड़े में रोड़ा बने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बिंदा प्रसाद मिश्र को रास्ते से हटाने का घिनौना खेल शुरू हो गया है, वह भी उनके खाने में जहर देकर। कुलपति ने स्वयं राजभवन से लगायत पुलिस तक इसकी शिकायत की है। रविवार को चीफ प्रॉक्टर की शिकायत पर पुलिस इसकी जांच में जुट गई है वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने घर में रखे घी के नमूने सील कर जांच के लिए भेज दिया है। कुलपति प्रो.बिंदा ने बताया कि एक पखवारे पहले किसी व्यक्ति का फोन आया था। उसने खाने पीने में सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही कहा कि आपको खाने में स्लो प्वाइजन देने की योजना है। कुलपति के अनुसार इसके बाद दूध पीने पर बेचैनी महसूस होने लगी। इसे देखते हुए दूध पीना छोड़ दिया। घी खाने पर भी बेचैनी, घबराहट व पेट में जलन महसूस होने लगी। दूध के साथ घी भी खाना छोड़ दिया। इसकी जानकारी रसोइयां को नहीं दी। dainik jagran 9/4/12