Pages

Labels

Tuesday, April 10, 2012

672 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

672 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
फैजाबाद : 23 अप्रैल को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में 672 केंद्रों पर होगी। प्रदेश के 25 शहरों में होने वाली इस परीक्षा में करीब पौने चार लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी उठा रहे राम मनोहर लोहिया अवध विश्र्वविद्यालय की ओर से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। एक-दो दिनों में बाकी प्रवेश परीक्षा केंद्र निर्धारित कर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेज दिए जाएंगे। नोएडा को पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा फैजाबाद समेत नोएडा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, झांसी, फर्रुखाबाद, आगरा, सीतापुर, मिर्जापुर, कानपुर, इलाहाबाद, संतरविदास नगर, बनारस, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव व बरेली में होगी। विवि के कुलसचिव एसके शुक्ला ने परीक्षा की तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। गौरतलब है कि इस बार इसी विवि को पीएचडी प्रवेश परीक्षा भी करानी है। dainik jagran 10/4/12