जेईई का नतीजा 38 दिन बाद
कानपुर,10 अप्रैल (जाका) : इंजीनियर बनने का सपना संजोये छात्रों को करीब 38 दिन बाद अपनी मेहनत का नतीजा पता चलेगा। 18 मई को सुबह आठ बजे आइआइटी जेईई : 2012 का परिणाम घोषित होगा। जबकि 19 को सफल अभ्यर्थी कहीं से भी ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिये सीट लॉक कर सकेंगे। फीस भी ऑनलाइन जमा होगी और प्रमाण पत्र स्पीड पोस्ट से भेजने होंगे। आठ अप्रैल को हुई जेईई : 2012 में लगभग पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का परिणाम और ऑनलाइन काउंसलिंग अगले माह प्रस्तावित है। 18 मई को जेईई 2012 का परिणाम आने पर रात 12 बजे के बाद आईआईटी ऑनलाइन काउंसिलिंग का पोर्टल एक्टीवेट कर देगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी देश के 15 आइआइटी समेत 17 संस्थानों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जेईई.आईआईटीके.एसी.आईएन से च्वाइस फिल कर सकते हैं।
कानपुर,10 अप्रैल (जाका) : इंजीनियर बनने का सपना संजोये छात्रों को करीब 38 दिन बाद अपनी मेहनत का नतीजा पता चलेगा। 18 मई को सुबह आठ बजे आइआइटी जेईई : 2012 का परिणाम घोषित होगा। जबकि 19 को सफल अभ्यर्थी कहीं से भी ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिये सीट लॉक कर सकेंगे। फीस भी ऑनलाइन जमा होगी और प्रमाण पत्र स्पीड पोस्ट से भेजने होंगे। आठ अप्रैल को हुई जेईई : 2012 में लगभग पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का परिणाम और ऑनलाइन काउंसलिंग अगले माह प्रस्तावित है। 18 मई को जेईई 2012 का परिणाम आने पर रात 12 बजे के बाद आईआईटी ऑनलाइन काउंसिलिंग का पोर्टल एक्टीवेट कर देगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी देश के 15 आइआइटी समेत 17 संस्थानों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जेईई.आईआईटीके.एसी.आईएन से च्वाइस फिल कर सकते हैं।
dainik jagran 11/4/12