Pages

Labels

Wednesday, April 11, 2012

शिक्षक बनने के लिए हो जाएं तैयार, 7 हजार होगी नियुक्ति

शिक्षक बनने के लिए हो जाएं तैयार, 7 हजार होगी नियुक्ति
, रांची हाई स्कूल शिक्षक बननेवाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए नौकरी के दरवाजे खुलने वाले हैं। दूसरी ओर, उत्क्रमित हाई स्कूलों में भी शिक्षकों का टोटा दूर होगा। राज्य सरकार ने 2009-10 में उत्क्रमित 300 हाई स्कूलों में 3,600 शिक्षकों के पदों का सृजन कर दिया है। इनमें 300 प्रधानाध्यापक के पद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 26 मार्च को ही 2010-11 में उत्क्रमित 296 हाई स्कूलों में शिक्षकों के 3,564 पद सृजित किए गए थे। इनमें से प्रधानाध्यापकों के 297 पद शामिल हैं। शीघ्र ही इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रत्येक स्कूल में प्रधानाध्यापक, शारीरिक शिक्षक तथा अतिरिक्त शिक्षक (संगीत, वाणिज्य, गृह विज्ञान) के एक-एक तथा भाषा के चार-चार शिक्षकों का पद सृजन किया गया है। भाषा में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, अरबी, बांग्ला, उडि़या व अन्य स्थानीय भाषाएं शामिल हैं। इसी तरह प्रत्येक स्कूल में गणित एवं भौतिकी के एक-एक, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल तथा अर्थशास्त्र के एक-एक पद का भी सृजन किया गया है। तृतीय व चतुर्थवर्गीय पद भी सृजित : दोनों चरणों में उत्क्रमित हाई स्कूलों में तृतीय व चतुर्थवर्गीय पदों का भी सृजन किया गया है। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में लिपिक के एक-एक तथा आदेशपाल के दो-दो पद सृजित किए गए हैं। इस तरह लिपिक के कुल 597 तथा आदेशपाल के 1194 पद सृजित किए गए हैं।  dainik jagran 11/4/12