Pages

Labels

Monday, April 16, 2012

अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडिल मार्च


अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडिल मार्च
 मिर्जापुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में महेंद्र सिंह पुत्र खानचंद्र निवासी खुदादिया अहमदगढ़ डिबाई बुलंदशहर और संत कबीर नगर के अंगद चौरसिया के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। दोनों टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की मौत दिमाग की नस फटने से हुई है। सरकार द्वारा चयन में आनाकानी का रवैया अपनाने के चलते इन्हें गहरा आघात लगा था। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों ने कैंडिल मार्च निकाला। वक्ताओं ने कहा कि महेंद्र सिंह ने टीईटी की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की थी। उन्हें टीईटी प्राप्तांक के आधार पर प्राथमिक शिक्षक चयन प्रक्रिया में चयन का पूरा विश्वास था, लेकिन सरकार व प्रशासन की भर्ती प्रक्रिया पर गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी व बदले की राजनीति से काम करने के कारण उन्हें गहरा आघात लगा। जिसे वह सहन नहीं कर सके। ठीक ऐसी ही घटना कुछ दिन पहले संत कबीर नगर जिले के स्व. अंगद चौरसिया के साथ घटी। वक्ताओं ने कहा कि सरकार का यही रवैया रहा तो टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार कई और लोग इसका शिकार हो सकते हैं।
जिसकी सारी जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की होगी। टीईटी संघर्ष मोर्चा ने अपने साथियों के आसमयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संघर्ष को किसी भी कीमत पर जारी रखने का निर्णय लिया। मृतक आत्माओं की शांति के लिए बरिया घाट रामटेक से शहीद उद्यान तक कैंडिल मार्च निकाला गया। इस मौके पर राहुल कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष, खुशहाल सिंह, अरविंद गुप्ता, सत्यानंद स्वरूप, कौशल प्रजापति, उमेश, पवन श्रीवास्तव, राधेश्याम प्रजापति, अजमेरी लाल सेठ, अफजल अंसारी, नितिन कुमार, अतुल श्रीवास्तव, मनु अग्रवाल, संतोष कुमारी दूबे, नागेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश सिंह, अल्पिका जायसवाल, समीक्षा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अलीना राइन, ममता गुप्ता, अखिलेश सिंह, ममता गुप्ता, प्रीती रत्ना, राजेश बिंद, बृज बिहारी, शिवराज आदि मौजूद रहे।  amar ujala 16/4/12