Pages

Labels

Monday, April 9, 2012

पांचवीं व आठवीं पास को भी मिलेगी नौकरी

पांचवीं व आठवीं पास को भी मिलेगी नौकरी
जितेंद्र कुमार उपाध्याय लखनऊ, 8 अप्रैल : एक ओर जहां हाईस्कूल पास बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की तैयारी है, वहीं दूसरी ओर सेवायोजन विभाग कम पढ़े लिखे बेरोजगारों को नौकरी देने की तैयारी कर रहा है। पहले चरण में कक्षा पांच व आठ पास बेरोजगारों को नौकरी देने की कवायद शुरू हो गई है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग की पहल पर पांचवीं व आठवीं पास बेरोजगारों को न केवल नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा बल्कि मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी का भी मौका मिलेगा। 18-35 वर्ष की आयु वाले बेरोजगारों को एक मल्टीनेशनल कंपनी की ओर से तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान बेरोजगारों को रहने व भोजन के साथ ही मानदेय भी दिया जाएगा। तीन महीने के प्रशिक्षण के उपरांत बेरोजगारों को 6000 से 8000 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी की व्यवस्था की जाएगी। इच्छुक बेरोजगार लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 19 अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकते हैं। कार्यालय परिसर में ही साक्षात्कार लिया जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी पीके पुंडीर ने बताया कि तीन महीने का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के बाद सभी को नौकरी दी जाएगी। dainik jagran 9/4/12