Pages

Labels

Tuesday, April 10, 2012

मुख्यमंत्री आवास जा रहे कंप्यूटर शिक्षक रोके गए

मुख्यमंत्री आवास जा रहे कंप्यूटर शिक्षक रोके गए
लखनऊ : माध्यमिक विद्यालयों में निजी कंपनियों की ओर से तैनात कंप्यूटर शिक्षकों ने रविवार को धरना दिया। शिक्षा विभाग में समायोजन की मांग को लेकर पहले पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। सभी शिक्षक जुलूस के साथ मुख्यमंत्री आवास जाने लगे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने बैरियर पर ही उन्हें रोक लिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद सभी शिक्षक विधान भवन के सामने धरना स्थल पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी ने शिक्षकों को उनकी मांग शासन तक पहुंचाने का आश्र्वासन दिया। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के कंप्यूटर प्रकोष्ठ के आ ान पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे शिक्षक अचानक पांच कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे तो सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन बैरियर पर पहंुचकर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन शिक्षक मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस अधिकारियों के आश्र्वासन के बाद वे जुलूस के रूप में धरना स्थल पहुंचे। dainik jagran 10/4/12