Pages

Labels

Wednesday, April 11, 2012

सरकार बच्चों के कंधों से स्कूल बैग का बोझ खत्म करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर देख रही है।

कोलकाता, जागरण प्रतिनिधि : केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार बच्चों के कंधों से स्कूल बैग का बोझ खत्म करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर देख रही है। विभिन्न विषयों के पाठ्य पुस्तकों से भरे बैग से सरकार बच्चों को मुक्त करना चाहती है
। सिब्बल मंगलवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम के उपरांत संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा- हम ऐसी व्यवस्था पर विचार कर रहे हैं, जहां बच्चा सिर्फ एक टैबलेट के साथ स्कूल जाए और उसमें उसकी सभी पाठ्य पुस्तकें मौजूद हों। हालांकि उन्होंने अभी इसकी कोई समयसीमा तय करने से इन्कार कर दिया और कहा कि हम सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सिब्बल के ही मंत्रालय द्वारा इस परिकल्पना को अमलीजामा पहनाने के लिए एक विशेष टैबलेट आकाश तैयार किया गया है। इसे इसी माह लांच किए जाने की संभावना है। यह टैबलेट स्कूली बच्चों की पाठ्य पुस्तक संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करेगा। स्कूल बैग नहीं, टैबलेट में होंगी सारी किताबें dainik jagran 11/4/12