हार्ट अटैक से युवक की मौत
संतकबीरनगर। बखिरा क्षेत्र के रक्सा कोल गांव में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी की रविवार को हार्टअटैक से मौत हो गई। परिजन और दोस्त टीईटी चयन प्रक्रिया रुकने के कारण हार्ट अटैक होने की बात कर रहे हैं। रक्सा कोल गांव निवासी स्व. बनहा चौरसियां के तीन बेटों में अंगद चौरसिया सबसे छोटा था।
मां-बाप की मौत हो चुकी है। तीनों भाइयों का परिवार अलग-अलग रहता है। मेहनत मजदूरी कर पत्नी और तीन मासूम बच्चों का खर्च उठाने के साथ अंगद ने पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया। एमए और बीएड की डिग्री हासिल की। शिक्षक बनने के लिए टीईटी की परीक्षा 109 अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की। मझले भाई दीपचंद्र ने बताया कि टीईटी की भर्ती पर रोक लग जाने के कारण अंगद उदास रह रहा था। लखनऊ धरने में भी गया था। रविवार को गेहूं की मड़ाई हो रही थी। खेत में हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी रीता का रोकर बुरा हाल था। अब बेटा लवकुश, बेटी सोनी (7) और कंचन (5) अनाथ हो गई। परिजनों का कहना था कि अंगद ने पढ़ाई के लिए बैंक से कुछ कर्ज भी लिया था, जिसे जमा नहीं कर पाया था।। मौत की खबर पर बुधवार को टीईटी उत्तीर्ण जनपदस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचा। अभिषेक श्रीवास्तव, देवेंद्र राय, सतीश विश्वकर्मा, बृजेश शर्मा, धर्मेंद्र पाल, रामधनी शर्मा, दिलीप यादव ने कहा कि अंगद की मौत का कारण परिजन भी टीईटी भर्ती पर रोक लग जाने से चिंतित होने की वजह से हार्ट अटैक होने से बता रहे हैं। शासन- प्रशासन की लापरवाही से मासूम बच्चे अनाथ हो गए। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से मृतक की पत्नी को 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी। amar ujala 12/4/12